Water Cricket League 2023 starts tomorrow in Jaipur | जयपुर में वाटर क्रिकेट लीग 2023 कल से, 6 टीमों में होगा मुकाबला
जयपुरPublished: Feb 03, 2023 11:04:32 pm
वाटर ट्रेड एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की ओर से 4 व 5 फरवरी को वाटर क्रिकेट लीग 2023 का आयोजन किया जा रहा है।
जयपुर में वाटर क्रिकेट लीग 2023 कल से शुरू
जयपुर। वाटर ट्रेड एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की ओर से 4 व 5 फरवरी को वाटर क्रिकेट लीग 2023 का आयोजन किया जा रहा है। वाटर ट्रेड एसोसिएशन राजस्थान की ओर से खेलो को बढ़ावा देने स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता लाने के लिए खेलो इंडिया के उद्देश्य से करवाई जा रही है। वाटर क्रिकेट लीग, अर्थ आरओ सिस्टम के एम डी और एसोसिएशन के प्रवक्ता पीयूष यादव ने बताया की पानी और खेल स्वास्थ्य के लिए कितने महत्वपूर्ण है, ये बताने और लोगों में जागरूकता लाने के लिए एसोसिएशन ने वाटर क्रिकेट लीग 4 और 5 फरवरी को सोनी स्टेडियम कालवाड़ रोड जयपुर में आयोजित कर रही है। एसोसिएशन की तरफ से वाटर क्रिकेट लीग का यह सातवां संस्करण है। लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।यादव ने बताया की लीग में 6 टीम हिस्सा ले रही है। लीग में 6 मुकाबले होंगे और एक फाइनल होगा। 4 फरवरी को सुबह 8:30 बजे ओपनिंग सरमैनी होगी। उसके बाद 9 बजे से मुकाबले शुरू होंगे। 4 फरवरी को 4 मुकाबले होंगे और 5 फरवरी को 2 लीग मैच और फाइनल होगा।