Entertainment
8 साल बाद इतनी बदल गईं टीवी की ‘जोधा’, लेटेस्ट लुक देख पहचानना हुआ मुश्किल

ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘जोधा अकबर’ जितनी पॉपुलर हुई थी, उतनी ही पॉपुलैरिटी सीरियल ‘जोधा अकबर’ को भी मिली थी. छोटे पर्दे की ‘जोधा’ बन एक्ट्रेस परिधि शर्मा ने दर्शकों के दिलों पर खूब राज किया था. इस लोकप्रिय सीरियल में रजत टोकस संग उनकी केमिस्ट्री की आज भी मिसाल दी जाती है.