Padma Shri Award 2025 : नाम में छुपा शायराना राज…राष्ट्रपति ने किया पद्मश्री से सम्मानित, जानिए ‘निज़ाम’ की कहानी

Last Updated:April 29, 2025, 14:32 IST
Padma Shri Award 2025 : उर्दू शायर शीन काफ निजाम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने साहित्य में योगदान के लिए पद्मश्री पुरस्कार प्रदान किया. जोधपुर के रहने वाले निजाम को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिल चु…और पढ़ेंX
शीन काफ निजाम
हाइलाइट्स
शीन काफ निजाम को पद्मश्री पुरस्कार मिला.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया.उर्दू साहित्य में बड़ा योगदान.
जोधपुर : देश दुनिया में शीन काफ निजाम के नाम से मशहूर उर्दू के विख्यात शायर शिवकिशन बिस्सा को सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में साहित्य के क्षेत्र में योगदान के लिए पद्मश्री पुरस्कार प्रदान किया. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित उनके कैबिनेट के कई मंत्री मौजूद थे. शीन काफ निजाम का उर्दू साहित्य में बड़ा योगदान है. उनकी शायरी की कई किताबें हैं. इसके अलावा कई लेख जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में पढ़े गए और प्रकाशित हुए हैं. इनमें साहित्यिक पत्रिकाएं भी शामिल हैं.जोधपुर के रहने वाले बिस्सा बिजली विभाग से सेवानिवृत हैं. उर्दू के साथ-साथ उनकी फारसी पर भी गहरी पकड़ है. देश में उर्दू और फारसी साहित्य पर उनको ऑथोरिटी के रूप में देखा जाता है.
17 साल की उम्र में रखा उर्दू में नामनिजाम युवावस्था से ही उर्दू भाषा से लगाव हो गया था. उन्होंने 17 साल की उम्र में नाम बदलकर शीन काफ निजाम रख लिया. एक साक्षात्कार में उन्होंने बताया था कि उर्दू की परंपरा यह है कि आदमी अपने माता-पिता द्वारा दिए नाम से नहीं लिखता. जब उर्दू में लिखने लगा तो यह नाम कर लिया. उस समय इतनी समझ नहीं थी.’तखल्लुस’ की जरूरत महसूस हुई और ‘निजाम’ अच्छा लगा, तो मैंने रख लिया. माता-पिता मुझे कुछ और बनाना चाहते थे, लेकिन मैं कुछ और बनना चाहता था. नाम बदलने पर वे नाराज तो नहीं हुए, लेकिन कहने लगे कि यह किस तरह की हरकतें मैं करने लगा हूं. इकलौता बेटा था, तो मेरा यह नाम स्वीकार कर लिया गया.
इन अवॉर्ड से नवाजा जा चुकानिजाम के कई लेख जो राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में पढ़े गए और प्रकाशित हुए. इसमें साहित्यिक पत्रिकाएं भी शामिल है. शीन काफ निजाम को कई पुरस्कार और सम्मान मिले. जिसमें राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित, साहित्य अकादमी अवार्ड 2010, राष्ट्रीय इकबाल सम्मान 2006-07, राष्ट्रीय भाषा भारती सम्मान केन्द्रीय भाषा संस्थान मैसूर, बेगम अख्तर गजल अवार्ड 2006, रामानन्द आचार्य सप्त शताब्दी महोत्सव समिति काशी द्वारासम्मानित,राजस्थान उर्दू अकादमी जयपुर के सर्वोच्च सम्मान मेहमूद शीरानी अवार्ड से सम्मानित, मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट द्वारा मारवाड़ रत्न और राजा मानसिंह सम्मान, शाने-उर्दू अवार्ड, आचार्य विद्यानिवास मिश्र स्मृति सम्मान और संस्कृति सौरभ सम्मान कोलकाता में दिया गया.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
April 29, 2025, 14:32 IST
homerajasthan
नाम में छुपा शायराना राज…राष्ट्रपति ने किया पद्मश्री से सम्मानित, जानें इनको