पारंपरिक खेती में नहीं मिल रहा मुनाफा तो करें इसका उत्पादन, किसान ऐसे कर रहा 40 लाख का उत्पादन-if-you-are-not-getting-profit-in-traditional-farming-then-do-this-farming-farmer-who-earns-more-than-40-lakh-rupees

सीकर. अनेकों किसान पारंपरिक खेती को छोड़कर आधुनिक खेती को अपना रहे हैं, लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वे किस प्रकार की खेती करें. आज हम आपको बताएंगे की किसान अपने खेत में कौन सी फसल लगाकर सालाना लाखों रुपए की कमाई कर सकता है.
अभी मानसून का समय चल रहा है ऐसे में उम्मीद है कि अभी जो भी खेती की जाएगी वह सफल रहेगी. एक्सपर्ट के अनुसार किसान अच्छी आमदनी के लिए बागवानी खेती कर सकते हैं. हालांकि इसमें रिजल्ट लेट आता है, लेकिन समय के साथ इसमें मेहनत कम होती जाती है और मुनाफा अधिक मिलता है. इस खेती की डिमांड कभी भी काम नहीं होती है.
नींबू, मौसम और अनार में मुनाफा अधिककई सालों से आधुनिक तरह से बागवानी खेती कर रहे राहुल खेदड़ ने बताया कि मानसून के समय नींबू, मौसमी और अनार के पौधे लगाने चाहिए. यह बागवानी खेती शुरू करने का अच्छा समय है. राहुल ने बताया कि इस मौसम में 90 प्रतिशत चांस है कि खेत में लगाए गए सभी फलदार पौधे लग जाएंगे.इस समय उन्हें देखभाल की भी कम आवश्यकता होती है.
बारिश से मिला पानी इन पौधों के लिए अच्छा रहता है. इसके अलावा नींबू मौसमी और अनार में अन्य खेती के मुकाबले कई गुना ज्यादा मुनाफा मिलता है. राहुल खेदड़ खुद भी अपने खेत में अनेकों फलदार पौधे लगाकर सालाना 40 लाख से भी अधिक की कमाई कर रहे हैं.
गेहूं और बाजरे से अधिक कमाईयुवा किसान राहुल खेदड़ ने बताया कि बागवानी खेती में गेहूं और बाजरे से ज्यादा इनकम मिलती है. कोई भी किसान एक एकड़ में आधुनिक तरह से बागवानी खेती कर सालाना 8 लाख से भी अधिक रुपए कमा सकता है. इसके लिए किसान को आधुनिक खेती की टेक्निक्स को अपनाना होगा.
शुरुआत में लगाए 30 से 50 पौधेकिसानों को शुरुआती समय में कम पौधे लगाने चाहिए. ऐसा करने से किसानों को आधुनिक तरीके की खेती के बारे में जानकारी मिलती जाएगी. और भी नए-नए तरीके अपना कर बागवानी खेती में मुनाफा कमा सकते हैं. उन्नत किसान राहुल खेदड़ ने बताया कि शुरुआती समय में किसानों को किसी भी एक प्रकार के 30 से 50 पौधे अपने खेत में लगाने चाहिए. अगर यह पौधे सही से उग जाते हैं तो एक बार की फ्रूटिग के बाद दूसरी बार 50 पौधे लगाए.
FIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 21:11 IST