Pahalgam Attack : राजस्थान से बेदखल किए जाएंगे बांग्लादेशी, शुरू हो गया एक्शन, 135 से ज्यादा संदिग्धों को पकड़ा

Last Updated:May 01, 2025, 11:30 IST
Jaipur Latest News : पहलगाम हमले के बाद राजस्थान में भी अवैध रूप से डेरा जमाए बैठे बांग्लादेशियों के खिलाफ भजनलाल सरकार ने एक्शन करना शुरू कर दिया है. अब बांग्लादेशियों को चुन-चुनकर पकड़ा जाएगा और उन्हें उनके …और पढ़ें
सीएम भजनलाल शर्मा ने इसको लेकर हाल ही में उच्च स्तरीय बैठक ली थी.
हाइलाइट्स
राजस्थान में अवैध बांग्लादेशियों पर कार्रवाई शुरू.जयपुर में 100 और उदयपुर में 35 संदिग्ध पकड़े गए.अवैध बांग्लादेशियों को डिपोर्ट किया जाएगा.
विष्णु शर्मा.
जयपुर. गुजरात में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की कॉलोनी जमींदोज करने के बाद अब राजस्थान में भी घुसपैठ करके बैठे बांग्लादेशियों के खिलाफ बड़ी मुहिम शुरू कर दी गई है. सूबे की भजनलाल सरकार ने राजधानी जयपुर समेत अन्य इलाकों में घुसपैठ करके बैठे बांग्लादेशियों के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है. जयपुर में इस एक्शन के तहत करीब 100 और उदयपुर में लगभग 35 संदिग्ध बांग्लादेशियों को पकड़ा गया है. अजमेर में पहले से ही यह मुहिम चल रही है.
राजस्थान में अवैध बांग्लादेशियों पर सीएम भजनलाल शर्मा सरकार का बड़ा एक्शन शुरू हो गया है. प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सघन अभियान चलाने के निर्देश दे दिए हैं. बांग्लादेशियों को पकड़कर उनको डिपोर्ट किया जाएगा. इसको लेकर बुधवार को सीएमआर में उच्चस्तरीय बैठक हुई थी. इस बैठक में मुख्य सचिव सुंधाश पंत, DGP यूआर साहू और गृह सचिव समेत शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में राज्य में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में यह बड़ा कदम उठाने का फैसला लिया गया.
100 से ज्यादा संदिग्ध बांग्लादेशियों को दबोचाकश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही अलर्ट मोड पर थी. उसके बाद तत्काल इस प्लान पर एक्शन लेना शुरू कर दिया गया. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की टीमों ने अलग अलग इलाकों से 100 से ज्यादा संदिग्ध बांग्लादेशियों को दबोच लिया है. पुलिस उनके नागरिकता के जुड़े दस्तावेजों को खंगाल रही है. जांच में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशी नागरिकों की डिपोर्ट करने की कार्रवाई होगी. पकड़े गए अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को पहले अलवर डिटेंशन सेंटर और फिर बांग्लादेश भेजा जाएगा.
उदयपुर में 35 संदिग्धों को पकड़ाइसी कड़ी में उदयपुर की घंटाघर थाना पुलिस ने वेस्ट बंगाल से आए कारीगरों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने का काम शुरू कर दिया. इनमें कइयों के बांग्लादेशी होने का शक है. उदयपुर की आधा दर्जन थानों की पुलिस ने एक साथ घंटाघर थाना इलाके के कई क्षेत्र में दबिश दी और सोने चांदी की दुकानों पर काम कर रहे करीब 35 से ज्यादा कारीगरों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए थाना लाया गया है. इनकी पहचान करने के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की कार्रवाई की जा रही है.
प्रदेश में अब एक भी अवैध नागरिक नहीं रहेगाराजस्थान सरकार के गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि राज्य में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों विशेषकर बांग्लादेशियों के खिलाफ सघन और कठोर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. देश और प्रदेश में अब एक भी अवैध नागरिक नहीं रहेगा. उन्होंने कहा राज्य में कई स्थानों पर अवैध कॉलोनियां बसाकर बांग्लादेशी नागरिक रह रहे हैं. उन्हें चिन्हित कर डिपोर्ट करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. राज्य की आंतरिक सुरक्षा के लिए यह कदम बेहद जरुरी है.
(इनपुट- कपिल श्रीमाली)
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
homerajasthan
राजस्थान से बेदखल किए जाएंगे अवैध बांग्लादेशी, शुरू हो गया एक्शन, 135 पकड़े