National

कांटों पर चलकर ‘ताज’ की दौड़… पंजाब में मजदूरी करते थे जन सुराज के ये उम्मीदवार, दूसरे 2 साल पहले PK से जुड़े

Last Updated:October 12, 2025, 12:51 IST

Jan Suraj Candidate List Bihar Chunav : जन सुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पूर्णिया जिले की बायसी और अमौर विधानसभा सीटों के लिए दो उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. बायसी से मोहम्मद शाहनवाज आलम और अमौर से अफरोज आलम पार्टी के उम्मीदवार होंगे. दोनों उम्मीदवारों से लोगों की अपेक्षाएं बढ़ गई हैं.

ख़बरें फटाफट

पंजाब में मजदूरी करते थे जन सुराज के ये कैंडिडेट, दूसरे 2 साल पहले PK से जुड़ेजन सुराज पार्टी ने पूर्णिया के बायसी से मोहम्मद शाहनवाज आलम और अमौर से अफरोज आलम को उम्मीदवार बनाया,

पूर्णिया. बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी दलों में उम्मीदवारों की घोषणा का दौर भी तेज हो गया है. इसी कड़ी में जन सुराज पार्टी ने पूर्णिया जिले की दो अहम सीटों -बायसी और अमौर के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. बायसी से मोहम्मद शाहनवाज आलम और अमौर से अफरोज आलम को टिकट दिया गया है. दोनों उम्मीदवारों के नाम सामने आने के बाद स्थानीय राजनीति में हलचल तेज हो गई है और समर्थकों में उत्साह दिखाई दे रहा है. बता दें कि अमौर सीट से उम्मीदवार बनाए गए अफरोज आलम का जीवन संघर्षों से भरा रहा है. मजदूरी से सामाजिक नेतृत्व तक का उनका सफर न सिर्फ लोगों में उम्मीद जगाता है, बल्कि यह बताता है कि जमीन से जुड़े नेता किस तरह जनता का भरोसा जीतते हैं.

पंजाब में मजदूर नेता के रूप में काम करने से लेकर स्थानीय राजनीति में सक्रिय रहने तक अफरोज ने लगातार समाज के लिए काम किया है. वहीं, बायसी से उम्मीदवार मोहम्मद शाहनवाज आलम भी लंबे समय से राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं. विभिन्न दलों में जिम्मेदारी संभालने के बाद अब उन्होंने जन सुराज के बैनर तले चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया है.अफरोज आलम का संघर्षमय सफर

बात करें अमौर विधानसभा के प्रत्याशी अफरोज आलम की, तो उनका जीवन काफी संघर्षों से भरा रहा है. 1999 में अफरोज आलम मजदूरी करने पंजाब गए थे, जहां उन्होंने शुरुआत में मजदूर नेता के रूप में काम किया. फिर कुछ लोगों के साथ मिलकर सूरजापुरी नौजवान कमेटी का गठन किया. इसके तहत उन्होंने पंजाब और लुधियाना में हो रहे परदेसियों पर अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी और लोगों की मदद की. वर्ष 2011 में उन्होंने राजनीति में कदम रखा और अमौर प्रखंड के क्षेत्र संख्या 29 से जिला परिषद का चुनाव लड़ा, जिसमें वह पहली बार दूसरे स्थान पर रहे.

‘गरीब’ पर जन सुराज ने जताया विश्वास

इसके बाद वर्ष 2016 और 2021 में अपने छोटे भाई की पत्नी नूरसमा को जिला परिषद का चुनाव लड़ाया और दोनों बार वह विजयी रहीं. क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ बताई जा रही है. अफरोज आलम अमौर प्रखंड के हरिपुर गांव के निवासी हैं. इससे पहले उनका घर खाड़ी महीनगांव पंचायत में था, लेकिन कनकई नदी के कटाव के कारण घर नदी में विलीन हो गया. इसके बाद उन्होंने हरिपुर गांव में अपना घर बनाया। उन्होंने मैट्रिक तक की शिक्षा प्राप्त की है. जन सुराज के गठन के समय से ही वह इस पार्टी से जुड़े रहे, जिसका परिणाम रहा कि आज जन सुराज ने उन पर विश्वास जताया है.

शाहनवाज आलम की राजनीतिक यात्रा

वहीं, जन सुराज पार्टी ने पूर्णिया के बायसी विधानसभा से मोहम्मद शाहनवाज आलम को टिकट देकर अपना उम्मीदवार बनाया है. शाहनवाज आलम पिछले 15 वर्षों से राजनीति में सक्रिय रहे हैं. पहले उन्होंने एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष के रूप में 2015 से 2020 तक काम किया. इसके बाद 2020 में वह राजद से जुड़ गए और युवा राजद में प्रदेश महासचिव के रूप में 2023 तक काम किया.

बायसी में मुकाबला एनडीए से होगा!

वर्ष 2024 में मोहम्मद शाहनवाज ने जन सुराज पार्टी ज्वाइन की और तब से वे पार्टी में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. अब जन सुराज ने उन्हें बायसी से अपनी पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. शाहनवाज आलम ने कहा कि उनका मुकाबला बायसी में एनडीए से होगा. बता दें कि शाहनवाज आलम ने एलएलबी स्नातक और बी फार्मा की डिग्री हासिल की है.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट… और पढ़ें

First Published :

October 12, 2025, 12:51 IST

homebihar

पंजाब में मजदूरी करते थे जन सुराज के ये कैंडिडेट, दूसरे 2 साल पहले PK से जुड़े

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj