Pahalgam Terror Attack : 4 दिन पहले जयपुर आए थे नीरज उधवानी, ‘मां मैं कश्मीर….’ ये थे आखिरी शब्द – Jaipur Resident CA Neeraj udhwani Killed In Pahalgam Terror Attack went Kashmir with wife mother my flight slightly late here is his last words

Last Updated:April 23, 2025, 20:49 IST
Kashmir Pahalgam Terror Attack : पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए नीरज उधवानी का पार्थिव शरीर इंडिगो फ्लाइट से जयपुर पहुंचा. नीरज पत्नी आयुषी के साथ पहलगाम की बैसरन घाटी में घूम रहे थे, तभी आतंकियों ने उनकी गो…और पढ़ें
पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए नीरज उधवानी का पार्थिव शरीर पहुंचा जयपुर, पत्नी के साथ गए थे कश्मीर घूमने
हाइलाइट्स
नीरज उधवानी की पहलगाम में आतंकी हमले में मौतनीरज की मां बेटे की आखिरी बात याद कर रोती हैंनीरज का पार्थिव शरीर जयपुर पहुंचा
जयपुर. पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए जयपुर के नीरज उधवानी का पार्थिव शरीर शहर पहुंच गया है. इंडिगो फ्लाइट से पार्थिव देह पहुंची पार्थिव देह के साथ परिजन भी जयपुर पहुंचे. कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. नीरज पत्नी आयुषी के साथ पहलगाम की बैसरन घाटी में घूम रहे थे, तभी आतंकियों ने हमला कर दिया. आयुषी की आंखों के सामने ही नीरज को गोली मार दी. नीरज की मां सदमे में हैं. वह बेटे नीरज से हुई आखिरी बात को याद कर फूट-फूटकर रोने लगती हैं. नीरज दुबई में सीए थे और चार दिन पहले जयपुर आए थे.
नीरज की मां ज्योति उधवानी ने बताया कि 21 तारीख को नीरज का आखिरी बार कॉल आया था. उसने कहा था- ‘मां फ्लाइट थोड़ी सी लेट है. कश्मीर जा रहा हूं. वहां से घूमकर मंगलवार को दुबई लौट जाऊंगा.’ दरअसल, नीरज और आयुषी चंडीगढ़ में एक शादी समारोह होने के लिए दुबई से आए थे. चंडीगढ़ से अचानक प्लान बना तो कश्मीर चले गए.
नीरज की मा ने बताया, ‘वह दुनिया के किसी भी कोने में दिन में मुझे कई बार फोन कर हाल-चाल लेता था. उसने हाल ही मुझे नया फोन दिलाने का वादा किया था. अब मेरे जिगर का टुकड़ा कब आएगा?’
नीरज की बुआ ने बताया कि आयुषी ने नीरज के मौत की खबर सबसे पहले अपने जेठ किशोर उधवानी को दी थी. जैसे ही खबर मिली परिजन तुरंत कश्मीर के लिए रवाना हो गए. नीरज की मां घर पर नहीं थी. परिवार ने मौत की खबर उनकी छुपाए रखी. रात 10 बजे किशोर का मेरे पास फोन आया था. नीरज की मौत की खबर सुनकर पूरा परिवार हिल गया.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 23, 2025, 20:43 IST
homerajasthan
नीरज उधवानी की आतंकी हमले में मौत, ‘मां मैं कश्मीर….’ ये थे आखिरी शब्द