National

Pahalgam Terror Attack LIVE Update: ‘पाकिस्‍तान आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला कपटी देश’, भारत ने UN में उड़ाई धज्जियां, दुनिया ने गौर से सुना | kashmir pahalgam terror attack live updates india un rogue state pakistan loc war like situation latest news

Live now

Last Updated:April 29, 2025, 07:50 IST

Pahalgam Terror Attack LIVE Update: पहलगाम में हिन्‍दू पर्यटकों के नरसंहार के बाद भारत ने डिप्‍लोमेटिक अटैक की धार को और तेज कर दिया है. UN में पाकिस्‍तान की हर करतूत को उजागर कर आतंकवादियों के पनाहगाह देश को ब…और पढ़ेंपाक आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला कपटी दुष्‍ट देश, भारत ने UN में खोली पोल

UN में भारत की डिप्‍टी परमानेंट रिप्रेजेंटेटिव योजना पटेल ने पाकिस्‍तान को बेनकाब करते हुए उसे कपटी और धूर्त देश करार दिया है.

Pahalgam Terror Attack LIVE: कश्‍मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में निर्दोष और निहत्‍थे हिन्‍दू पर्यटकों की हत्‍या के बाद भारत के साथ ही पूरी दुनिया सकते में है. भारत आतंकियों के पनाहगाह देश को न भूलने वाला सबक सिखाने की तैयारी में जुटा है. इसके तहत सबसे पहले डिप्‍लोमेटिक अटैक किया गया है. सिंधु जल संधि को अनिश्चितकाल तक के लिए स्‍थगित करने के भारत के प्रहार से बिलब‍िलाए पाकिस्‍तान अभी संभला भी नहीं था कि पड़ोसी देश को सप्‍लाई की जाने वाली दवाइयों पर भी रोक लगातार दूसरी ‘सर्जिकल स्‍ट्राइक’ करने की तैयारी शुरू कर दी गई है. इस बीच, भारत ने UN में पाकिस्‍तान की हर साजिश को बेनकाब करते हुए उसे धूर्त और कपटी देश करार दिया है.

भारत ने UN में क्रॉस बॉर्डर टेरर को हाईलाइटक करते हुए पाकिस्‍तान के चेहरे से नकाब उतार फेंका है. साथ ही पाकिस्तान को दुष्ट और कपटी देश बताया है. विक्टिम ऑफ टेररिज्‍म एसोसिएशन नेटवर्क की लॉन्चिंग के मौक पर UN में भारत की डिप्‍टी परमानेंट रिप्रेजेंटेटिव योजन पटेल ने पाकिस्‍तन की हर साजिश को दुनिया के सामने बेनकाब किया है. योजना पटेल ने सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत के लंबे समय से चले आ रहे संघर्ष के बारे में बताया. उन्होंने अपने वक्तव्य की शुरुआत पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले को याद करते हुए की. आतंकवाद को बढ़ावा देने में पाकिस्तान की भूमिका को उजागर करते हुए योजना पटेल ने इसे एक ‘दुष्ट राष्ट्र’ बताया. उन्‍होंने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री मोहम्‍मद ख्‍वाजा आसिफ द्वारा अपने देश द्वारा आतंकवाद को समर्थन दिए जाने की बात पर दुनिया का ध्‍यान आकर्षित कराया. उन्होंने कहा कि इसमें किसी को भी आश्चर्य नहीं हुआ.


Pahalgam Terrorist Attack LIVE: हजरत निजामुद्दीन दरगाह में पीड़ितों के लिए दुआ

पहलगाम हमला लाइव: पहलगाम आतंकवादी हमले के प्रभावितों के लिए दिल्ली की हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह में विशेष दुआ की गई. सज्जादा नशीन अफसर निजामी ने दुआ कराई. साथी देश की खुशहाली और कश्मीर में अमन शांति और आतंकवाद के खात्मे के लिए भी दुआ की गई.

Pahalgam Terrorist Attack LIVE: कांग्रेस नेताओं के बयान पर बवाल

पहलगाम हमला लाइव: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद कांग्रेस नेताओं के हालिया बयानों को लेकर शिवसेना ने सोमवार को मुंबई में विरोध प्रदर्शन किया. इसका मुख्य कारण महाराष्ट्र कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार का वह बयान था, जिसमें उन्होंने कहा था कि आतंकियों के पास इतना समय नहीं होता कि वे किसी का धर्म पूछकर हमला करें. इस बयान को लेकर शिवसेना में भारी नाराजगी देखी गई. इसी के साथ कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, कर्नाटक के आबकारी मंत्री और कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज के बयानों को भी शिवसेना ने आड़े हाथों लिया.

Pahalgam Terrorist Attack LIVE: LoC पर लोग पूरी तरह तैयार

पहलगाम हमला लाइव: पहलगाम हमले के बाद कुछ बड़ा होने वाला है. इस उम्मीद से नौशेरा LoC के लोग पूरी तरह से तैयार हैं. लोगों का कहना है कि अब अगर जंग होगी तो वह भी शहीद ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान खान की तरह अपनी जान देने को तैयार हैं. ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान खान ने 1948 में नौशेरा के लोगों को बचाने के लिए एक पत्थर की आड़ में पाकिस्तानी सेना के साथ लड़ाई लड़ी थी और शहीद हो गए थे.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 29, 2025, 07:40 IST

homenation

पाक आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला कपटी दुष्‍ट देश, भारत ने UN में खोली पोल

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj