Ayush Mhatre unbeaten scored 110 runs for Mumbai in Syed Mushtaq Ali Trophy: अंडर-19 एशिया कप के लिए कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद आयुष म्हात्रे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी धमाकेदार शतकीय पारी खेली.

Last Updated:November 28, 2025, 18:06 IST
Ayush Mhatre score century: मुंबई के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाफ धमाकेदार शतकीय पारी खेली. आयुष की इस शतकीय पारी से मुंबई ने विदर्भ को 13 गेंद रहते ही 7 विकेट से जीत हासिल की. इस शतकीय पारी से आयुष म्हात्रे को अंडर-19 एशिया कप के लिए कप्तान नियुक्त किया गया था.
आयुष म्हात्रे ने ठोकी तूफानी सेंचुरी
नई दिल्ली: मुंबई के युवा ओपनर बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को आगामी अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. आयुष फिलहाल सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेल रहे हैं. अंडर-19 एशिया कप में कप्तान बनने के साथ ही आयुष ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धूम मचा दी है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एलीट ग्रुप ए में आयुष ने मुंबई के लिए विदर्भ के खिलाफ नाबाद 110 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 53 गेंद का सामना करते हुए 8 चौके और 8 छक्के भी लगाए.
आयुष म्हात्रे की इस शतकीय पारी की मदद से मुंबई की टीम ने विदर्भ पर 7 विकेट से दमदार जीत हासिल की. मुकाबले में विदर्भ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 192 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में मुंबई ने आयुष की शतकीय पारी के अलावा सूर्यकुमार यादव के 30 गेंद में 35 और शिवम दुबे के 19 गेंद में 39 रनों की मदद से 13 गेंद पहले ही 194 रन बनाकर मैच को जीत लिया.
कब से शुरू हो रहा है U19 एशिया कप
अंडर-19 एशिया कप 2025 की शुरुआत 12 दिसंबर से शुरू हो रही है और 21 दिसंबर को इसका फाइनल मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज क्वालीफायर टीम के खिलाफ करेगी. भारत के सामने 14 दिसंबर को पाकिस्तान अंडर-19 की चुनौती होगी जबकि टीम 16 दिसंबर को एक अन्य क्वालीफायर के खिलाफ खेलेगी. टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले 19 दिसंबर खेले जाएंगे जबकि फाइनल 21 दिसंबर को होगा.
क्या है टीम में वैभव सूर्यवंशी की भूमिका
हाल ही में एशिया कप राइजिंग स्टार्स में अपनी तूफानी बैटिंग से धूम मचाने वाले वैभव सूर्यवंशी को भी अंडर-19 एशिया कप की टीम में जगह मिली है. एक बार फिर वैभव आयुष म्हात्रे के साथ मिलकर पारी की शुरुआत करेंगे. इससे पहले भी वैभव ने आयुष म्हात्रे के साथ सितंबर-अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पारी का आगाज किया था.
About the AuthorJitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 28, 2025, 18:06 IST
homecricket
अंडर-19 एशिया कप के लिए कप्तान बनते ही वैभव सूर्यवंशी के दोस्त ने मचाई धूम



