Pahalgam Terrorist Attack : आयुषी ने आंखों के सामने खोया पति नीरज तो पथरा गई आखें, देखकर लोग ही सहम गए

Last Updated:April 24, 2025, 13:46 IST
Jaipur Latest News : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमलों में मारे गए जयपुर के नीरज उधवानी की पत्नी आयुषी गहरे सदमे में है. आंखों के सामने पति की मौत का खौफनाक मंजर देखकर उसकी आंखें पथरा गई है.
नीरज उधवानी के अंतिम संस्कार से पहले पति की अर्थी को देखती पत्नी आयुषी.
हाइलाइट्स
आयुषी ने आतंकी हमले में पति नीरज को खोया.नीरज का अंतिम संस्कार जयपुर में हुआ.नीरज की मां ने कातिलों को सजा की मांग की.
जयपुर. यह तस्वीर है आयुषी उधवानी की. आयुषी की महज दो साल पहले जयपुर निवासी नीरज उधवानी संग शादी हुई थी. पति और पत्नी दोनों की पेशे से सीए थे. दोनों दुबई रहते थे. लेकिन 22 अप्रैल का दिन इस कपल के लिए काल बनकर आया. जम्मू कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने 25 अन्य टूरिस्टों के साथ नीरज उधवानी को भी गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. यह सब आयुषी की आंखों के सामने हुआ. आंखों के सामने पति की मौत से सदमे में आई आयुषी की आंखें ही पथरा गई.
गुरुवार को नीरज जयपुर में अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान नीरज की मां ज्योति और भाई किशोर समेत अन्य परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. वहीं आयुषी की गुमशुम थी. उसकी आंखों आंसू सूख चुके थे. वह बस नीरज की पार्थिव देह को एकटक देखे जा रही थी. आयुषी की यह हालत देखकर नीरज के परिवार और वहां मौजूद लोग सहम से गए.
आयुषी के मुंह से बोल तक नहीं फूटेहालांकि आयुषी को परिवार की महिलाओं ने संभाल रखा था. लेकिन उसके मुंह से बोल नहीं फूट रहे थे. आंखों में खालीपन था. आंखों के सामने पति को खोने वाली आयुषी की हालत देखकर लोगों के आंसू बह निकले. बाद में जब नीरज की पार्थिव देह को उठाया तो उसका कलेजा फट पड़ा. फिर उसे संभालना मुश्किल हो गया. आयुषी की हालत देखकर उसे संभाल रही महिलाओं की भी हिम्मत जवाब दे गई.
खून का बदला खून चाहिए, अभी नहीं तो कभी नहींआतंकी हमले में बेटे को खो चुकी नीरज की मां भी गहरे सदमे हैं. लेकिन बावजूद इसके वे मजबूती इस बार-बार इस बात को दोहराती रही कि ‘खून का बदला खून चाहिए. कातिलों को आकाश पाताल कहीं से भी ढूंढकर लाओ लेकिन उन्हें मौत की सजा मिलनी चाहिए’. वहीं नीरज के चाचा बोले .अब कुछ नहीं बचा. हमें पीएम नरेन्द्र मोदी पर भरोसा है. बहुत बड़ा एक्शन होना चाहिए. मोदी राज में भी अगर बड़ा एक्शन नहीं हुआ तो फिर कभी नहीं होगा’
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 24, 2025, 13:46 IST
homerajasthan
आयुषी ने आंखों के सामने खोया पति नीरज तो पथरा गई आखें, देखकर सहम गए लोग