Pahalgam terrorist attack high alert in Barmer of India-Pak border

Last Updated:April 24, 2025, 13:00 IST
पहलगाम हमले के बाद बाड़मेर में भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ और स्थानीय पुलिस ने निगरानी तेज कर दी है. सीमा पर गश्त बढ़ा दी गई है, जिसमें वाहन, ऊंट और पैदल गश्त शामिल हैं. अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है.X
सरहद पर चौकिसी करते हुए
हाइलाइट्स
पहलगाम हमले के बाद बाड़मेर में हाई अलर्ट जारी.सीमा पर बीएसएफ और पुलिस ने निगरानी तेज की.TRF ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली.
बाड़मेर:- पहलगाम आतंकी हमले के बाद राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारत-पाक सीमा पर हाई अलर्ट जारी है. स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. बाड़मेर पुलिस और बीएसएफ ने सीमा पर निगरानी बढ़ा दी है, खासकर संदिग्ध गतिविधियों पर. यह कदम हमले के बाद देशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के हिस्से के रूप में उठाया गया है.
पहलगाम हमले के बाद बाड़मेर में भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ और स्थानीय पुलिस ने निगरानी तेज कर दी है. सीमा पर गश्त बढ़ा दी गई है, जिसमें वाहन, ऊंट और पैदल गश्त शामिल हैं. अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही बॉर्डर एरिया में बीएसएफ, सुरक्षा एजेंसियां, पुलिस व सेंट्रल की एजेंसियां अलर्ट मोड़ पर हैं.
हाई अलर्ट पर बाड़मेर जिला इतना ही नहीं, सरहद के उस पार भी पाक रेंजर्स की चौकसी बढ़ा दी गई है. वहीं पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बॉर्डर इलाकों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा के मुताबिक, पहलगाम आतंकी हमले के बाद बाड़मेर जिला हाई अलर्ट पर है. सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है. वहीं विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के साथ वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
इस संगठन ने ली हमले की जिम्मेदारीआपको बता दें कि पहलगाम में हुए आंतकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन “द रजिस्टेंस फ्रंट” (TRF) ने ली है. खुफिया सूत्रों के अनुसार, इस हमले में पाकिस्तान की आईएसआई और हमास का भी हाथ हो सकता है. हमले की साजिश पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में हुई बैठकों में रची गई, जिसमें लश्कर, जैश-ए-मोहम्मद और हमास के आतंकी शामिल थे.
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
April 24, 2025, 12:42 IST
homerajasthan
पहलगाम आंतकी हमले के बाद भारत-पाक बॉर्डर के बाड़मेर में हाई अलर्ट, बढ़ी सुरक्षा