Painting Exhibition Started In Surekh Art Gallery – Painting Exibition In JKK: सुरेख आर्ट गैलेरी में शुरू हुई पेंटिंग एग्जिबिशन

Painting Exibition: पूर्व मंत्री अरूण चतुर्वेदी और पद्मश्री गुलाबो ने किया उद्घाटन

Painting Exibition:
जवाहर कला केन्द्र की सुरेख कला दीर्घा गुरूवार को देश के जाने-माने चित्रकार संजीव शर्मा की पेंटिंग्स एग्जिबिशन शुरू हुई। इस मौके पर संजीव शर्मा की बनाई पचास पेंटिंग्स डिस्प्ले की गई हैं। ‘कलर ऑब्सेशन’ एग्जीबिशन का उद्घाटन पूर्व मंत्री और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी और जानी-मानी कालबेलिया नृत्यांगना पद्मश्री गुलाबो ने किया। एग्जीबिशन के क्यूरेटर राजेश शर्मा ने बताया कि संजीव की पेंटिंग एग्जीबिशन का समापन 21 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से सुरेख आर्ट गैलरी में होगा। संजीव इस दौरान ग्रैमी अवार्ड विनर पद्मभूषण से सम्मानित कलाकार पं. विश्व मोहन भट्ट और जाने-माने रंगकर्मी हिम्मत सिंह का लाइव पोट्रेट बनाएंगे।
मिनिएचर आर्ट खास
संजीव को पोट्रेट के अलावा मिनिएचर आर्ट, लैंड स्कैप और आधुनिक शैली के चित्र बनाने में भी महारथ हासिल हैं। जल रंगों के माध्यम से बनाई इनकी पेंटिंग्स में रंगों और रूपाकारों का खूबसूरत संयोजन खास होता है। चित्र चाहे यथार्थवादी हो, मिनिएचर शैली का हो, लैंडस्कैप हो या मॉडर्न शैली में बनाई कोई आकृति सभी चित्रों में इनकी लीक से हटकर कलावादी सोच और पॉवरफुल स्ट्रोक्स इनके चित्रों को चित्रों की भीड़ से अलग करते हैं। संजीव ऑन द स्पॉट लाइव पेंटिंग बनाने की कला में भी माहिर हैं।