Entertainment

2003 में अमिताभ बच्चन के डूबते करियर के लिए फिर सहारा बने थे सलीम-जावेद, 22 साल बाद खुला राज, नहीं लिया क्रेडिट

Last Updated:February 27, 2025, 13:36 IST

अमिताभ बच्चन के लिए सलीम खान-जावेद अख्तर की जोड़ी ईश्वर के किसी आशीर्वाद से कम नहीं हैं. करियर में जब-जब ढलान आया. इसी जोड़ी ने उनके करियर को संवारा है. 90 के दशक में अमिताभ गायब होने की कगार पर थे. तब साल 2003…और पढ़ें2003 में अमिताभ बच्चन के डूबते करियर के लिए फिर सहारा बने थे सलीम-जावेद

साल 2003 में सलीम-जावेद गुपचुप एक फिल्म में आए और अमिताभ का करियर फिर चमक गया.

हाइलाइट्स

साल 2003 की ये फिल्म क्लासिक कल्ट साबित हुई.IMDb पर इसे 7.4 की रेटिंग मिली है.फिल्म का बजट 12 करोड़ था.

नई दिल्ली. सलीम खान-जावेद अख्तर ये ही वो जोड़ी है, जिन्होंने अमिताभ बच्चन को महानायक बनाया. एक के बाद एक फ्लॉप होती फिल्मों ने निराश बिग बी ने मुंबई छोड़ने का जब प्लान कर लिया था. तब इस स्टार जोड़ी ने उनके लिए ‘दीवार’ और ‘शोले’ जैसी वो फिल्में लिखी और अमिताभ का डूबता करियर ऐसा संवरा कि उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर बड़े-बड़े सूरमाओं को पस्त कर दिया. सलीम-जावेद की जोड़ी जब टूटी तो फिर दोनों ने कभी साथ में काम नहीं किया. लेकिन क्या आप जानते हैं, साल 2003 में दोनों ने एक फिल्म के लिए साथ आए, जो ब्लॉकबस्टर होने के साथ-साथ हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक फिल्मों में से एक बनीं.

ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि फिल्ममेकर रवि चोपड़ा की कल्ट क्लासिक फिल्म ‘बागबान’ है. अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी स्टारर इस फिल्म की कहानी अनुभवी फिल्म निर्माता बीआर चोपड़ा ने लिखी थी और संवाद अचला नागर ने लिखे थे, लेकिन फिल्म के क्लाइमेक्स के लिए सलीम खान और जावेद अख्तर ने काम किया था. लेकिन क्रेडिट नहीं लिया.

क्लाइमेक्स के लिए सलीम-जावेद साहब आए थे साथफिल्मों के अगर आप शौकीन हैं, तो आपने ‘बागबान’ फिल्म जरूर देखी होगी. ये वो पारिवारिक फिल्म है, जिसको लोग जब-जब देखते हैं, उनकी आंखे भर जाती हैं. इस फिल्म के क्लाइमेक्स के लिए सलीम और जावेद ने काम किया था. दरअसल, फिल्म में रवि यानी अमिताभ जब बच्चों को पालने के बारे में एक लंबा भावनात्मक भाषण देता है. अमिताभ के लिए ये स्क्रिप्ट किसी और ने नहीं बल्कि जावेद अख्तर ने लिखी थी. वहीं, सलीम खान ने फिल्म में सलमान खान के किरदार के डायलॉग लिखे थे.

Hema Malini, Hema Malini News, Hema Malini asked Baghban makers to stitch her blouse tightly, Baghban Film, Baghban Budget, Baghban Collection, Hema Malini and Amitabh Bachchan Films, baghban 2003, baghban cast, Ravi Chopra, Renu Chopra, hema malini age,amitabh bachchan age, हेमा मालिनी, अमिताभ बच्चन, बागबान, हेमा मालिनी ने मेकर्स से कहा था ब्लाउज थोड़ा टाइट बनाइएगा
‘बागबान’ हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक फिल्म है.

22 सालों से राज थी ये बातये बाते पिछले 22 सालों से राज थी. लेकिन हाल ही में रवि चोपड़ा की पत्नी रेनू चोपड़ा ने हाल ही में पिंकविला के साथ बातचीत में इस बात का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि जावेद ने अनुरोध किया था कि उन्हें फिल्म में उनके काम के लिए क्रेडिट नहीं दिया जाए. ये एक तरह से सलीम और जावेद का सहयोग था.

डायलॉग मिलने के बाद जब बिग बी ने कहा- मुझे 3 दिन दीजिएरेनू ने याद किया कि क्लाइमेक्स सीन, जहां अमिताभ के किरदार की किताब को पुरस्कार मिलता है और वह एक पिता के रूप में अपने बच्चों को सब कुछ देने के बारे में खुलासा करता है. उन्होंने बताया कि ये 11 पन्नों का था. इसे पढ़ने के बाद, अमिताभ ने रवि से तीन दिन का समय मांगा और तीन दिन बाद, उन्होंने होटल में सीन की शूटिंग की. अमिताभ बच्चन ने डायरेक्टर से कहा कि जितने कैमरे चाहें लगा लें क्योंकि वह जानते थे कि वह भावनाओं को बार-बार दोहरा नहीं पाएंगे. इसलिए उन्होंने तीन कैमरे लगाए और शूटिंग शुरू की. रेनू ने याद किया, ‘अमित जी ने कहा, ‘मेरे अंदर भरा हुआ है.’

Amitabh Bachchan, Amitabh Bachchan News, Amitabh Bachchan Baghban, Baghban climax, Salim Javed wrote for Baghban climax without credit, how Salim Javed became support for Amitabh Bachchan sinking career, hema malini, Social Media, Baghban Budget, Baghban Collection, salim javed, salim khan, javed akhtar, br chopra, salman khan, ravi chopra, renu Chopra, अमिताभ बच्चन, अमिताभ बच्चन बागबान, बागबान का क्लाइमैक्स, 2003 में अमिताभ बच्चन के डूबते करियर के लिए फिर सहारा बने थे सलीम-जावेद
1980 में ये जोड़ी आपसी मतभेद के कारण अलग हो गई थे.

‘एक शर्त है मेरी, आप मुझे इसके लिए क्रेडिट नहीं देंगे’उन्होंने फिर खुलासा किया कि क्लाइमेक्स जावेद अख्तर ने लिखा था और शेयर किया, ‘उन्होंने कभी फिल्म नहीं देखी थी. उन्होंने सिर्फ एक शर्त रखी थी ‘आप मुझे इसके लिए क्रेडिट नहीं देंगे’ लेकिन अब, मैं उन्हें क्रेडिट देना चाहती हूं.’ जब पूछा गया कि जावेद ने इसके लिए क्रेडिट क्यों नहीं लिया, तो रेनू ने कहा, ‘उन्होंने यह प्यार से किया और वह उस व्यक्ति से कुछ नहीं छीनना चाहते थे, जिसने बाकी फिल्म लिखी थी.’

सलीम साहब ने सलमान के लिए लिखे थे डायलॉगऐसी अफवाहें थीं कि सलीम खान ने फिल्म में सलमान के किरदार के संवाद लिखे थे. रेनू ने इस बातचीत में उन अफवाहों की पुष्टि की और कहा, ‘सलीम साहब ने कहा ‘मैं सलमान के संवाद लिखूंगा’. तो यह एक सलीम-जावेद सहयोग था.’

Amitabh Bachchan, Amitabh Bachchan News, Amitabh Bachchan Baghban, Baghban climax, Salim Javed wrote for Baghban climax without credit, how Salim Javed became support for Amitabh Bachchan sinking career, hema malini, Social Media, Baghban Budget, Baghban Collection, salim javed, salim khan, javed akhtar, br chopra, salman khan, ravi chopra, renu Chopra, अमिताभ बच्चन, अमिताभ बच्चन बागबान, बागबान का क्लाइमैक्स, 2003 में अमिताभ बच्चन के डूबते करियर के लिए फिर सहारा बने थे सलीम-जावेद
सलीम खान ने फिल्म में सलमान के किरदार के संवाद लिखे थे.

सलीम और जावेद की जोड़ी फिर साथ लिखेगी स्क्रिप्टआपको बता दें कि सलीम खान और जावेद अख्तर ने हाल ही में घोषणा की कि वे एक और फिल्म के लिए साथ आएंगे. उनकी डॉक्यूमेंट्री ‘एंग्री यंग मेन’ के ट्रेलर लॉन्च पर, जावेद ने कहा, ‘हम अब (स्क्रिप्ट) लिखने जा रहे हैं. मैंने सलीम से बात की है, एक पिक्चर हम और लिख दें. उस जमाने में भी हमारी कीमत ज्यादा थी, इस जमाने में तो बहुत भी ज्यादा होगी. वो देख लीजिएगा.’

फिल्म का बजट और कलेक्शनSacnilk के मुताबिक ‘बागबान’ फिल्म का बजट 12 करोड़ था. जबकि इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 43.13 करोड़ का कलेक्शन किया था. IMDb पर इसे 7.4 की रेटिंग मिली है. यह फिल्म उस साल की पांचवीं सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी.


Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

February 27, 2025, 13:36 IST

homeentertainment

2003 में अमिताभ बच्चन के डूबते करियर के लिए फिर सहारा बने थे सलीम-जावेद

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj