Pak Battered by four new conditions for IMF loans | कर्ज के लिए चार नई शर्तों से पस्त पाकिस्तानी हुक्मरान बोले, हमारे साथ हो रहा भिखारी जैसा बर्ताव
नई दिल्लीPublished: Mar 02, 2023 09:17:06 am
दिवालिया होने की कगार पर खड़े पाकिस्तान के सामने आइएमएफ ने कर्ज के लिए चार नई शर्तें रख दी हैं। इन शर्तों का क्रियान्वयन होने के बाद ही स्टॉफ स्तरीय समझौता की बात कही है।
,
दिवालिया होने की कगार पर खड़े पाकिस्तान के सामने आइएमएफ ने कर्ज के लिए चार नई शर्तें रख दी हैं। इन शर्तों का क्रियान्वयन होने के बाद ही स्टॉफ स्तरीय समझौता की बात कही है। पाकिस्तानी अधिकारियों ने आइएमएफ की नई मांगों को 1998 की तर्ज पर पाकिस्तान की संकटग्रस्त अर्थव्यवस्था पर दबाव बनाने का सोचा-समझा प्रयास कहा है। परमाणु परीक्षण के बाद 1998 में भी आइएमएफ ने कर्ज के लिए पाकिस्तान सामने 24 शर्तें रख दी थीं और बमुश्किल पाकिस्तान डिफॉल्ट होने से बचा था। आइएमएफ की इन नई शर्तों से बौखलाए पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि सदस्य देश पाकिस्तान के साथ भिखारी जैसा बर्ताव किया जा रहा है। नई शर्तों पर अधिकारियों का कहना है गरीबों की मदद के नाम पर आइएमएफ जिस तरह की नई शर्तें थोप रहा है उससे देश में गरीबों की मुश्किलें बढ़ेंगी।