Pak PM Shahbaz Sharif presented clarification after 31 hours of Imran Khan arrest | इमरान खान की गिरफ्तारी के 31 घंटे बाद पाक पीएम शहबाज शरीफ ने पेश की सफाई, कहा – गिरफ्तारी कानूनी
नई दिल्लीPublished: May 10, 2023 10:17:04 pm
Breaking News इमरान खान पर जमकर बरसते हुए पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ ने कहाकि, इमरान के पीएम कार्यकाल के वक्त बदले की कार्रवाई होती थी। इमरान खान की गिरफ्तारी भ्रष्टाचार की वजह से हुई है। 60 अरब रुपए के घोटाले का इमरान पर मामला है। अल कादिर ट्रस्ट केस में इमरान खान की गिरफ्तारी हुई है। इमरान खान ने कानून की धज्जियां उड़ाई हैं। अपडेट जारी है….
इमरान खान की गिरफ्तारी के 31 घंटे बाद पाक पीएम शहबाज शरीफ ने पेश की सफाई, कहा – गिरफ्तारी कानूनी
इमरान खान पर जमकर बरसते हुए पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ ने कहाकि, इमरान के पीएम कार्यकाल के वक्त बदले की कार्रवाई होती थी। इमरान खान की गिरफ्तारी भ्रष्टाचार की वजह से हुई है। 60 अरब रुपए के घोटाले का इमरान पर मामला है। अल कादिर ट्रस्ट केस में इमरान खान की गिरफ्तारी हुई है। इमरान खान ने कानून की धज्जियां उड़ाई हैं। पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ ने कहाकि, पूर्व पीएम पाकिस्तान इमरान खान के शासन काल में सिर्फ इल्जाम पर ही गिरफ्तारी हो जाती थी। पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ ने कहाकि, 4 साल इमरान ने बदले की सियासत की। पीएम शाहबाज शरीफ ने अपने संबोधन में कहाकि, इमरान के जालिम शासन के बाद सत्ता आई है। इमरान के समय बदले की कार्रवाई होती थी। सियासत में बदले का अंजाम अच्छा नहीं होता। इमरान के समय कई विपक्षी नेता जेल में थे। विपक्षी नेताओं को फर्जी केस में जेल भेजा गया था। इमरान के वक्त केस नहीं फेस देखा जाता था।