Pak vs Eng: सस्ते में आउट हुआ पाकिस्तानी बैटर तो भड़के फैंस, कहा- नेपोटिज्म का उदाहरण है…
नई दिल्ली. पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही बाबर आजम की टीम ने सीरीज भी गंवा दी. पाकिस्तान ने 4 में से कुल 2 मुकाबले गंवा दिए. 2 मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ था. मैच के बाद पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान को भी ट्रोल होना पड़ा. मार्क वुड की तीखी बाउंसर पर आजम खान अपना विकेट दे बैठे. इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बुरा भला कहकर ट्रोल किया गया.
25 साल के आजम खान इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 में बिना स्कोर किए आउट हो गए. इसके साथ ही उन्होंने आसान से कैच भी छोड़े. 19वें ओवर में विल जैक्स ने बड़ा शॉट मारने का प्रयास किया लेकिन गेंद हवा में गई और सीधे आजम खान के पास गई. लेकिन आजम इस कैच को नहीं पकड़ सके. इस तरह हारिस रऊफ अपने नाम एक और विकेट करने से चूक गए. हालांकि, रऊफ ने इसके बाद जैक्स को 20 रन पर आउट किया.
Azam Khan is an embarrassment to international cricket pic.twitter.com/Ferp0ys5nf
— yang goi (@GongR1ght) May 30, 2024