PAK vs ENG T20I: टी20 वर्ल्ड कप से पहले तैयारियों को परखने का मौका, जीत की लय कायम रखना चाहेगा पाकिस्तान
नई दिल्ली. पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें 4 मैचों की सीरीज के तहत आगामी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी करेंगी. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच बुधवार (22) को लीड्स में खेला जाएगा. बाबर आजम की सेना आयरलैंड दौरे से सीरीज फतह कर इंग्लैंड पहुंची है वहीं जोस बटलर एंड कंपनी के कई खिलाड़ी आईपीएल खेलकर स्वदेश लौटे हैं. मेजबान टीम के खिलाड़ियों ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ी खासकर बाबर आजम और मोहम्मद रिवजान ने आयरलैंड में अच्छी बैटिंग की थी. शाहीन अफरीदी ने गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया था. दोनों टीमों के बीच सीरीज रोमांचक होने की उम्मीद है.
पाकिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज का पहला टी20 हारने के बाद गजब की वापसी की. बाबर सेना ने शुरुआती मुकाबला गंवाने के बाद लगातार दो मैच जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की. टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा टी0 मैच खेले हैं. पाकिस्तान को अपने घर में न्यूजीलैंड की दोयम दर्जे की टीम ने 5 मैचों की सीरीज में शिकस्त दी. इंग्लैंड की टीम इस साल पहली बार टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी. कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) से लेकर विल जैक्स, फिल साल्ट और सैम करेन सहित जोस बटलर आईपीएल में खेलकर इंग्लैंड लौटे हैं.
कोहली के पास 8 हजारी बनने का मौका, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कर सकते हैं कमाल, चूके तो करना होगा एक साल का इंतजार
रिंकू- नटराजन, अभिषेक-रसल और नारायण- भुवनेश्वर… कोलकाता-हैदराबाद मैच में इन खिलाड़ियों के बीच होगी मजेदार जंग
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड टी20 में हेड टू हेडपाकिस्तान और इंग्लैंड (ENG vs PAK Head To Head) के बीच कुल 29 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें इंग्लैंड ने 19 मैचों में जीत दर्ज की है वहीं पाकिस्तान की झोली में 9 जीत गई हैं. एक मैच बेनतीजा रहा.
पाकिस्तान स्क्वॉड बनाम इंग्लैंडबाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सईम अयूब, फखर जमां, इरफान खान नियाजी, इफ्तिखार अहमद, उस्मान खान, आजम खान (विकेटकीपर), शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद, हसन अली और सलमान अली आगा.
इंग्लैंड स्क्वॉड बनाम पाकिस्तानजोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम करेन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपले और मार्क वुड.
Tags: Babar Azam, England vs Pakistan, Jos Buttler
FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 20:00 IST