PAK vs SA: हरभजन ने कहा- खराब अंपायरिंग के चलते हारा पाकिस्तान, पूर्व अफ्रीकी कप्तान ने कुछ इस तरह लगाई क्लास

नई दिल्ली. पाकिस्तान को वर्ल्ड कप के 26वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर हैं. पाकिस्तान इस मैच को जीत सकता था. लेकिन किस्मत में कुछ और ही लिखा था. अंपायर्स कॉल जैसे नियम के कारण पाकिस्तान की टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. अब इस नियम को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. पूर्व क्रिकेटर हरभजम सिंह ने इस नियम को बदलने की मांग की है. इस पर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने भी रिप्लाई किया.
दरअसल, पाकिस्तान के लिए 46वां ओवर हारिस रउफ डाल रहे थे. स्ट्राइक पर तबरेज शम्सी थे. शम्सी के पैड पर गेंद लगी और हारिस रउफ ने अपील की. लेकिन अंपायर ने इसे आउट नहीं दिया. इसके बाद बाबर आजम ने डीआरएस इस्तेमाल किया. रिव्यू में पाया गया कि गेंद स्टंप्स को छूकर जा रही है. अंपायर कॉल होने के कारण शम्सी को जीवनदान मिला और पाकिस्तान इस मैच को हार गया.
बाबर आजम पर भड़के गौतम गंभीर, बोले- ‘रैकिंग बढ़ा-चढ़ाकर दिखाई जाती है, असली प्लेयर वही जो…’
इस नियम पर हरभजन सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, ” खराब अंपायरिंग और खराब नियम के कारण पाकिस्तान को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. अगर गेंद स्टंप्स को छू रही है तो फिर चाहे अंपायर ने आउट दिया या नॉट आउट इससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए. फिर तकनीक का इस्तेमाल क्यों ही हो रहा है?”
हरभजन सिंह के इस ट्वीट पर साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर ग्रेम स्मिथ ने रिप्लाई देते हुए लिखा,” भज्जी…मैं भी अंपायर्स कॉल पर आपके जैसा ही सोचता हूं. लेकिन रासी वान डेर डुसैन और साउथ अफ्रीका भी ऐसा सोच सकती है.”
बता दें कि हरभजन सिंह ने जिस नियम को बदलने की मांग की है. वह सभी टीमों के लिए एक समान है. कई मैचों में अंपायर्स कॉल पर बल्लेबाजों को नॉट आउट होते देखा जाता है. नियम में बदलाव होंगे या नहीं. यह आईसीसी पर डिपेंड करेगा.
.
Tags: Graeme Smith, Harbhajan singh, Haris Rauf, PAK vs SA, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 28, 2023, 08:22 IST