PAK vs SA: सिर्फ 11 रन चाहिए थे… पाकिस्तान के खिलाफ शतक से चूक गया बल्लेबाज, निराश होकर लौटा
नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान (South Africa vs Pakistan) के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला जा रहा है. दूसरे दिन के खेल में साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्कराम ने अपना आठवां टेस्ट शतक पूरा करने से चूक गए और शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक दक्षिण अफ्रीका को अच्छे स्कोर तक ले गए.
मार्क्रराम अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन खुर्रम शहजाद की गेंद पर वह 89 रन बनाकर आउट गए. 89 रन बनाने के लिए उन्होंने 144 गेंदों का सामना किया. अपनी पारी में उन्होंने कुल 15 चौके लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 61 के आस पास का रहा. मार्कराम के अलावा कप्तान टेम्बा बावुमा ने 31 और डेविड बेडिंघम ने 30 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की स्थिति पहली पारी में लगभग ठीक ठाक है.
साउथ अफ्रीका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में अभी शीर्ष पर काबिज है. वह पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज के एक मैच जीतने पर अगले साल जून में लंदन में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा. वहीं, पाकिस्तान इस तालिका में सातवें स्थान पर है. पहले दिन के खेल में मार्कराम 47 रन बनाकर नाबाद थे.
FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 18:11 IST