Sports

PAK vs SL: तीन मार्च 2009 की सर्द सुबह, जब लाहौर स्टेडियम की ओर बढ़ रहे श्रीलंकाई क्रिकेटरों पर होने लगी ताबड़तोड़ फायरिंग

Last Updated:November 13, 2025, 08:09 IST

2009 Lahore Bus Attack PAK vs SL: श्रीलंका क्रिकेट टीम को पाकिस्तान में रहने में डर लग रहा है. वनडे सीरीज के बीच श्रीलंकाई खिलाड़ी पाकिस्तान छोड़कर स्वदेश लौटने की तैयारी में है. 2009 में हुए आतंकी हमले के 16 साल बाद एकबार फिर श्रीलंकाई टीम आतंक के साये में पाकिस्तान में फंस चुकी है.3 मार्च 2009 की सुबह... जब श्रीलंकाई क्रिकेटर्स पर होने लगी ताबड़तोड़ फायरिंग2009 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर आतंकी हमला

नई दिल्ली: उस दर्दनाक हादसे को भले ही 16 साल गुजर गए, लेकिन आज भी वो घटना श्रीलंकन क्रिकेटर्स के जेहन में बुरी याद बनकर ताजा है. उस मंजर को याद करते ही खिलाड़ी सहर उठते हैं. 3 मार्च 2009 यानी क्रिकेट इतिहास का ‘ब्लैक डे’… जब स्टेडियम पर चौके-छक्के की जगह गोलियां बरसीं. खेल के मैदान को आतंक के साये ने चारों ओर से घेर लिया. अब समय का पहिया फिर घुमा है, श्रीलंकाई टीम दोबारा पाकिस्तान दौरे पर है और बीते दिनों हुए आत्मघाती विस्फोट के बाद 2009 का मंजर दोबारा याद आ रहा है.

3 मार्च को क्या हुआ था?सुबह-सुबह लाहौर की सड़कों पर श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की बस दौड़ रही थी. खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खेलने गद्दाफी स्टेडियम की ओर बढ़ रही थी. टीम बस में हंसी-मजाक का माहौल था. मगर किसी ने नहीं सोचा था कि चंद मिनटों बाद ये हंसी-खुशी गोलियों की आवाज में बदल जाएगी.

पाकिस्तानी आतंकी हमले में क्या हुआ था?

इस आतंकवादी हमले में 12 बंदूकधारी आतंकी थे. घटनास्थल से ग्रेनेड और रॉकेट लॉन्चर बरामद हुए.
आतंकियों का मकसद श्रीलंकाई टीम को खत्म कर देना था, जिसमें दो खिलाड़िों को गोली लगी थी.
श्रीलंका के खेल मंत्री ने बताया था कि हमले में पांच श्रीलंकाई खिलाड़ी और टीम के कोच घायल हुए थे
इस आतंकवादी हमले में पाकिस्तान पुलिस के पांच सिक्योरिटी गार्ड मारे गए.
खिलाड़ियों को पाकिस्तान वायुसेना के हेलीकॉप्टर के जरिए स्टेडियम से बाहर निकाला गया था.
समरवीरा और उपुल तरंगा को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनका इलाज हुआ.

लाहौर स्टेडियम में पाकिस्तानी सेना का हेलीकॉप्टर

पहले भारत को करना था पाकिस्तान का दौरादरअसल तय कार्यक्रम भारत और पाकिस्तान के बीच होना था. लेकिन मुंबई हमले के मद्देनजर भारत ने पाकिस्तान जाने से साफ इनकार कर दिया था, जिसके बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से बातचीत कर पीसीबी ने इस दौरे के लिए बनाया था.

पाकिस्तान में बम ब्लास्ट

अब मौजूदा हालात क्या है?श्रीलंकाई टीम इस वक्त वनडे सीरीज खेलने पाकिस्तान में है. बीते दिनों पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में एक बम विस्फोट हुआ, जिसमें 12 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस हमले के बाद दौरान श्रीलंका क्रिकेट टीम भी इस्लामाबाद में ही थी. अब लगभग आधी टीम वापस स्वदेश लौटना चाहती है.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 13, 2025, 08:09 IST

homecricket

3 मार्च 2009 की सुबह… जब श्रीलंकाई क्रिकेटर्स पर होने लगी ताबड़तोड़ फायरिंग

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj