Work Received Appreciation – काम को मिली सराहना

काम को मिली सराहना

जयपुर, 29 अप्रेल
पशुपालन विभाग के जॉइंट डायेक्टर कार्यालय में वाहन चालक के पद पर कार्यरत नेमीचंद चौधरी की शासन सचिव डॉक्टर आरुषि मलिक और अतिरिक्त निदेशक जयपुर क्षेत्र डॉक्टर उम्मेद सिंह ने सराहना की है। जानकारी के मुताबिक काविड के लगातार फैलते संक्रमण के बीच नेमीचंद 18 अप्रेल से लगातार ऑक्सीजन वितरण का काम कर रहे हैं। अपने घर और परिवार से दूर रह कर परेशानी में काम करने के बाद भी वह बेहद खुश हे। उनका कहना है ऐसे समय में अगर हम दूसरों के काम आ सकें तो इससे बेहतर काम कुछ नहीं हो सकता इसलिए जब तक कोविड का संक्रमण समाप्त नहीं होता वह लगातार इसी प्रकार काम करेंगे।वहीं नेमीचंद की ओर से लगातार किए जा रहे काम की शासन सचिव आरुषि मलिक ने भी सराहना की है उन्होंने कहा कि कोविड वॉरियर के रूप में नेमीचंद का काम सराहनीय है। वहीं अतिरिक्त निदेशक डॉक्टर उम्मेद सिंह ने इस विपरित परिस्थिति में काम करने के लिए नेमीचंद को बधाई दी।