Rajasthan

Pakistan ammunition factories production poor Jaisalmer kishanghat live bomb defused | पाकिस्तान के बारूदी कारखानों का हाल भी उसके जैसा, जैसलमेर का ये किस्‍सा सच्‍चाई बता रहा..

Last Updated:May 09, 2025, 19:49 IST

Jaisalmer News : बम को डिफ्यूज करते समय एक तेज धमाका हुआ, जिससे क्षेत्र में थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई, लेकिन इस प्रोसेस सफल रहा.पाक के बारूदी कारखानों का हाल भी उसके जैसा, जैसलमेर का ये किस्‍सा सच बता रहा

जैसलमेर में इन घटनाओं के बीच ब्लैकआउट का दौर भी जारी है.

हाइलाइट्स

पाकिस्तान के बम को जैसलमेर में सफलतापूर्वक डिफ्यूज किया गया.जैसलमेर में ब्लैकआउट जारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम.बम डिफ्यूज करते समय तेज धमाका, लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं.

जैसलमेर : दिन बीत रहे हैं और पाकिस्तान की ताकत बेपर्दा हो रही है. एक तरफ तो भारतीय सेना हमलों को नाकाम कर रही है तो दूसरी तरफ जो जिंदा बम बरामद हो रहे हैं, वो बता रहे हैं कि पाकिस्तान के बारूदी कारखाने का हाल भी उसके जैसा ही है. जैसलमेर में एक बस्ती पर गिरा जिंदा बम यही बता रहा है. जंग शुरु होने से पहले पाकिस्तान बड़ी-बड़ी डींगें हांक रहा था, लेकिन सारी सच्चाई सामने आ गई. हुआ यूं कि राजस्थान के जैसलमेर में बीती रात पाकिस्तान से की गई गोलाबारी में एक बम बिना फटे ही जमीन पर आ गिरा. इसके बाद सेना को सूचना दी गई और सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया. आइये जानते हैं पूरा मामला…

राजस्थान के जैसलमेर में बीती रात पाकिस्तान की तरफ से की गई नापाक हरकत का जिंदा सबूत जैसलमेर में मिला. किशनघाट इलाके में स्थित नर्सरी के सामने जोगियों की बस्ती में यह बम मिला था. बम मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. सूचना मिलने पर पुलिस, एयरफोर्स, आर्मी और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं.

सभी विभागों ने मिलकर बम को सुरक्षित रूप से डिफ्यूज कर दिया. बम को डिफ्यूज करते समय एक तेज धमाका हुआ, जिससे क्षेत्र में थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई, लेकिन इस प्रोसेस सफल रहा.

यह बम पाकिस्तान द्वारा जैसलमेर पर किए गए हमले के प्रयास के दौरान यहां आ गिरा था. यह बम एक प्रकार का सेल बम था, जिसे दुश्मन देश ने इलाके में नुकसान पहुंचाने के मकसद से गिराया था, लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों की तत्परता की वजह से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और हालात नियंत्रित रहे.

वहीं, जैसलमेर में इन घटनाओं के बीच ब्लैकआउट का दौर भी जारी है. प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से जिले में शनिवार शाम 6 बजे से रविवार सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट का ऐलान किया. इस दौरान बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी और कोई भी लाइट नहीं जलेगी. यह कदम इलाके की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.

तीसरे दिन भी ब्लैकआउट जारी रहने के कारण पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है. प्रशासन की अपील का असर यहां दिखा और लोगों ने इसे गंभीरता से लिखा है. जिले के बाजार शाम होते ही बंद हो गए और लोग घरों में रहकर सुरक्षा उपायों का पालन कर रहे हैं.

About the AuthorauthorimgSandeep KumarSenior Assistant Editor

Senior Assistant Editor in Hindi with the responsibility of Regional Head (Uttar Pradesh, Uttarakhand, Bihar, Jharkhand, Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Himachal Pradesh, Haryana). Active in jou…और पढ़ें

Senior Assistant Editor in Hindi with the responsibility of Regional Head (Uttar Pradesh, Uttarakhand, Bihar, Jharkhand, Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Himachal Pradesh, Haryana). Active in jou… और पढ़ें

Location :

Jaisalmer,Rajasthan

homerajasthan

पाक के बारूदी कारखानों का हाल भी उसके जैसा, जैसलमेर का ये किस्‍सा सच बता रहा

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj