Sports
Pakistan beat Bangladesh by 7 wickets and knocked out of the semi-final race! world cup 2023 | पाकिस्तान ने बांग्लादेश को सात विकेट से हरा सेमी-फाइनल की रेस से किया बाहर, नहीं चला बाबर आजम का बल्ला

नई दिल्लीPublished: Oct 31, 2023 08:48:13 pm
बांग्लादेशी टीम 45.1 ओवर में 204 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान ने 32.3 ओवर में तीन विकेट पर 205 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। इस हार के साथ बांग्लादेश आधिकारिक तौर पर वर्ल्ड कप 2023 में सेमी-फाइनल की रेस से बाहर हो गया है।
Pakistan vs Bangladesh, World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का 31वां मुक़ाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया। कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान को लगातार चार हार के बाद जीत मिली है। पाकिस्तान ने मोहम्मद वसीम जूनियर और शाहीन अफरीदी की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद सलामी बल्लेबाज फखर जमान और अब्दुल्ला शफीक के अर्धशतकों की मदद से बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया।