Sports
Pakistan beat India by 8 wickets in Under 19 Asia cup 2023 Azan Awais scored century | IND vs PAK: पाकिस्तान ने भारत को आठ विकेट से हराया, अजान अवैस ने जड़ा शतक
नई दिल्लीPublished: Dec 10, 2023 08:33:18 pm
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 260 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे पाकिस्तान ने 47 ओवर में दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। पाक के लिए अजान अवैस ने 105 रन और कप्तान साद बेग ने 68 रन की नाबाद पारी खेली। शमैल हुसैन आठ रन और शाजेब खान 63 रन बनाकर आउट हुए थे।
India vs Pakistan Under 19 Asia cup 2023: अंडर 19 एशिया कप 2023 के ग्रुप ए का तीसरा मुक़ाबला भारत और चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के बीच खेला गया। दुबई के आईसीसी एकेडमी मैदान में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने खब्बू बल्लेबाज अजान अवैस के बेहतरीन शतक की मदद से भारत को आठ विकेट से हरा दिया। यह इस टूर्नामेंट में भारत की पहली हार है। वहीं पाकिस्तान की यह लगातार दूसरी जीत है।