Rajasthan Government Cm Ashok Gehlot Deal In Seal Buildings | कितने भवनों की खोली सील, सरकार ने निकायों से मांगी रिपोर्ट
जयपुरPublished: Jun 12, 2023 06:57:08 pm
‘सील में डील’ का खेल निकायों में बरसों से चल रहा है। पहले भवन को अवैध बताकर सील कर दिया जाता है और मनमर्जी से उसे खोल भी दिया जाता है। इस वजह से से शहरों में अवैध निर्माणकर्ताओं के हौंसले बुलंद हैं।
कितने भवनों की खोली सील, सरकार ने निकायों से मांगी रिपोर्ट
जयपुर। ‘सील में डील’ का खेल निकायों में बरसों से चल रहा है। पहले भवन को अवैध बताकर सील कर दिया जाता है और मनमर्जी से उसे खोल भी दिया जाता है। इस वजह से से शहरों में अवैध निर्माणकर्ताओं के हौंसले बुलंद हैं। स्वायत्त शासन विभाग ने निकायों की इस मनमर्जी पर रोक लगाने के लिए करीब एक साल पहले एक आदेश जारी किया था। जिसमें सरकार ने सीजमुक्त संपत्तियों का ब्यौरा हर दो महीने में सरकार को भिजवाने के निर्देश दिए थे, लेकिन एक भी निकाय ने आज तक यह रिपोर्ट सरकार को नहीं भेजी है।