Pakistan Fourth T20I win in a row: कप्तान जीरो पर आउट, टीम ने लगाया जीत का चौका, पॉइंट टेबल में टॉप पर पाकिस्तान

Last Updated:November 22, 2025, 22:12 IST
Pakistan Fourth T20I win in a row: पाकिस्तान ने श्रीलंका को सात विकेट से हराकर टी20 इंटरनेशनल में ओवरऑल चौथी जबकि ट्राई सीरीज में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. सलमान आगा की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम ने टी20 ट्राई सीरीज में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर चार अंक लेकर पॉइंट टेबल में टॉप पर है.
पाकिस्तान की टी20 ट्राई सीरीज में लगातार दूसरी जीत.
नई दिल्ली. मोहम्मद नवाज की शानदार गेंदबाजी के बाद साहिबजादा फरहान की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर पाकिस्तान ने टी20 ट्राई सीरीज के अपने दूसरे मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया. सलमान आगा की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम की ट्राई सीरीज में लगातार दूसरी जीत है. पाकिस्तान 4 अंक लेकर पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर है. उसकी टी20 इंटरनेशनल में लगातार यह चौथी जीत भी है. मोहम्मद नवाज को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा का खाता भी नहीं खुल सका. रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 128 रन बनाए. जनिथ लियानागे ने सबसे अधिक 41 रन बनाए जबकि कुशल परेरा 25 रन बनाकर आउट हुए. कामिल मिश्रा ने 21 रन बनाए वहीं ओपनर पथुम निसंका ने 17 रन का योगदान दिया.वानिंदु हसरंगा 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद नवाज ने तीन विकेट लिए.
पाकिस्तान की टी20 ट्राई सीरीज में लगातार दूसरी जीत.
129 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 15.3 ओवर में 3 विकेट नुकसान पर 131 रन बनाकर मैच जीत लिया. साहिबजादा फरहान और सैम अयूब की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े. सैम अयूब 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद फरहान को बाबर आजम का साथ मिला. दोनों स्कोर को 116 रन पर ले गए. बाबर 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कप्तान सलमान आगा का खाता भी नहीं खुला जबकि उस्मान खान 5 रन बनाकर नाबाद लौटे. फरहान 45 गेंदों पर 6 चौके और पांच छक्के की मदद से 80 रन बनाकर नाबाद पवेलियन गए.
श्रीलंका की ओर से दुष्मांथा चमीरा ने दो वहीं कप्तान दासुन शनाका ने एक विकेट लिया. इस ट्राई सीरीज में पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ तीसरी टीम जिम्बाब्वे की है. जिम्बाब्वे दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ दो अंक लेकर पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है वहीं श्रीलंका अपना तीनों मैच हार चुका है. लंकाई टीम को पहली जीत का इंतजार है. वह पॉइंट टेबल में सबसे नीचे तीसरे नंबर पर है.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 22, 2025, 22:12 IST
homecricket
कप्तान जीरो पर आउट, टीम ने लगाया जीत का चौका, पॉइंट टेबल में टॉप पर पाकिस्तान



