Pakistan gave 253 runs taregt to Sri Lanka Asia Cup 2023 Mohammad Rizwan fifty | PAK vs SL: पाकिस्तान ने श्रीलंका को दिया 253 रनों का लक्ष्य, मोहम्मद रिजवान ने ठोके 86 रन

नई दिल्लीPublished: Sep 14, 2023 10:13:08 pm
पाकिस्तान की टीम ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत श्रीलंका के सामने 252 रन का लक्ष्य है। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 86 रन मोहम्मद रिजवान ने बनाए। अब्दुल्लाह शफीक ने 52 रन की पारी खेली। इफ्तिखार ने 47 रन का योगदान दिया। श्रीलंका के लिए पाथिराना ने तीन और मदुशन ने दो विकेट लिए। तीक्ष्णा और वेलालगे को एक-एक विकेट मिला।
Pakistan Vs Sri Lanka Asia Cup 2023: एशिया कप के सुपर-4 राउंड का पांचवा मुक़ाबला मेजबान पाकिस्तान और गत चैम्पियन श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे बारिश से वधित इस मैच में पाकिस्तान ने विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक के अर्धशतकों की मदद से श्रीलंका को 253 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। श्रीलंका को यह लक्ष्य मात्र 43 ओवर में हासिल करना होगा।