Pakistan Hindu students playing Holi Attack 15 injured refusal to register FIR | पाकिस्तान में हिंदुओं से तालिबानी हरकत, होली मना रहे छात्रों पर हमला, 15 घायल, FIR दर्ज करने से इनकार
नई दिल्लीPublished: Mar 07, 2023 08:04:23 am
पाकिस्तान में हिंदुओं संग आज भी तालिबानी व्यवहार किया जा रहा है। पाकिस्तान में लाहौर स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी के परिसर में अल्पसंख्यक हिंदुओं को होली खेलने से बलपूर्वक रोका गया।
पाकिस्तान में हिंदुओं से तालिबान व्यवहार, होली मना रहे छात्रों पर हमला, 15 घायल, FIR दर्ज करने से इनकार
भारत सहित पूरी दुनिया में जहांं भी हिंंदू मतालम्बी रहते हैं वहीं आज होली मनाई जा रही है। पर पाकिस्तान में आज भी माहौल बदल नहीं है। पाकिस्तानी सोच में आज भी तालिबानी कट्टरता जिंदा है। पाकिस्तान में हिंदुओं संग आज भी तालिबानी व्यवहार किया जा रहा है। पाकिस्तान में लाहौर स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी के परिसर में अल्पसंख्यक हिंदुओं को होली खेलने से बलपूर्वक रोका गया। और उनसे जमकर मारपीट की गई। इस्लामिक छात्र संगठन ने हिंदू छात्रों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया है। पंजाब यूनिवर्सिटी के ला कालेज में सोमवार को करीब 30 हिंदू छात्र होली खेलने के लिए एकत्र हुए थे। पंजाब विश्वविद्यालय के एक छात्र काशिफ ब्रोही ने बताया कि, ला कालेज के लान में जब होली खेलने के लिए छात्र एकत्र हुए तो इस्लामी जमीयत तुल्बा (आइजेटी) के छात्रों ने उन पर हमला कर दिया। होली खेलने से रोकने के लिए मुस्लिम छात्रों ने हिंदू छात्रों को जमकर पीटा और उन्हें सुरक्षा गार्डों के हाथों गेट के बाहर फिंकवा दिया गया। काशिफ ब्रोही ने दावा किया कि, हिंदू छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से होली खेलने की अनुमति भी ली हुई थी।