पाकिस्तान गृह युद्ध को तो संभाल नहीं पा रहा, पर भारत के खिलाफ रच रहा बड़ी साजिश, वीडियो भेजकर दे रहा सबूत
नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में दहशत फैलाने के लिए आतंकवादी उम्मीदवारों और मतदान कर्मचारियों पर हमला कर सकते हैं. यह खुलासा खुफिया दस्तावेजों के जरिए हुआ है, जिससे पता चला कि आतंकवादियों ने कश्मीर में हमले के पाकिस्तान में बैठक की थी. इसको लेकर एक वीडियो भी सामने आया है जिसके बाद भारत सरकार ने चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों को सुरक्षा देने का ऐलान किया है.
पाकिस्तान जो खुद अपने देश में आंतरिक गृह युद्ध को संभाल नहीं पा रहा. वह अपनी पूरी ताकत भारत में जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को रोकने में लगा रहा है. इस बाबत कश्मीरी आतंकवादियों की पाक अधिकृत कश्मीर के सुधनोती जिले के कालंद्री में दो दिन पहले एक बैठक हुई. दिलचस्प यह है कि इकट्ठे होते हुए आतंकवादियों का एक वीडियो भारत को भेजा गया है, जिसमें बड़े हथियारों के साथ आतंकवादी एकत्रित हो रहे हैं. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, इन आतंकवादियों को जम्मू-कश्मीर की विभिन्न सीमाओं के जरिए भारत में झोंकने की तैयारी की गई है.
चुनावी उम्मीवारों की टारगेट किलिंग इस बैठक में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी और आतंकवादी संगठनों के कई बड़े आतंकवादी मौजूद थे. बैठक में कहा गया है कि क्योंकि भारतीय सुरक्षा बल आतंकवादियों को लेकर पूरी तरह से सतर्क हैं. लिहाजा जम्मू-कश्मीर में मौजूद सुरक्षा बल पूरी तरह से अलर्ट हैं. लश्कर तथा अन्य तंजीमो के आतंकवादी अपने ओवर ग्राउंड वर्करों को छोटे हथियार उपलब्ध कराव रहे हैं, जिससे वह जम्मू-कश्मीर चुनाव में लगे मतदान कर्मचारियों और चुनावी उम्मीदवारों की टारगेट किलिंग कर सकें. जरूरत पड़ने पर वहां मौजूद आतंकवादियों का दस्ता भी उन्हें सहयोग करेगा.
बैठक में साफ तौर पर कहा गया कि जम्मू क्षेत्र के हीरानगर सांबा कठुवा आदि इलाकों में कुछ आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया जाए. इस बाबत ओवर ग्राउंड नेटवर्क के माध्यम से हथियारों और विस्फोटों को हमले वाली जगह पर पहुंचने का काम किया जा रहा है. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने यह आतंक का प्लान जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बनाया है, जिससे चुनाव में दहशत फैले.
उम्मीदवार को सुरक्षा देगी भारत सरकारसूत्रों के मुताबिक, भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सुरक्षा समीक्षा का काम शुरू कर दिया है और चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को उनकी सुरक्षा समीक्षा के हिसाब से उन्हें सुविधा भी उपलब्ध कराये जाने को कहा गया है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में आतंकवादी संगठन अपने टारगेट के हिसाब से कुछ हमले कर सकते हैं, जिसे लेकर सुरक्षा बलों ने भी अपनी योजना और तैनाती शुरू कर दी है.
Tags: Assembly election, Jammu and kashmir
FIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 19:51 IST