World
Pakistan navy helicopter crash killed 3 | पाकिस्तान में नेवी हेलीकॉप्टर क्रैश, 3 लोगों की मौत

जयपुरPublished: Sep 05, 2023 04:07:09 pm
Helicopter Crash In Pakistan: पाकिस्तान में हेलीकॉप्टर क्रैश का एक मामला सोमवार को सामने आया है। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई।
Pakistan Navy’s helicopter crashes
पाकिस्तान (Pakistan) में हाल ही में हेलीकॉप्टर क्रैश का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में सोमवार को हेलीकॉप्टर क्रैश की यह घटना सामने आई। पाकिस्तान में जो हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ, वो WS-61 Sea King हेलीकॉप्टर था और पाकिस्तान की नेवी का था। पाकिस्तान की नेवी के हेलीकॉप्टर के इस तरह क्रैश होने से नेवी में भी हड़कंप मच गया है।