Pakistan: New generation challenging dynastic politics | पाकिस्तानः नई तकनीक पर सवार नई पीढ़ी दे रही वंशवादी नेताओं को चुनौती
जयपुरPublished: Feb 04, 2024 11:58:22 pm
पाकिस्तान का चुनाव लोकतंत्र के इतिहास में संभवतः पहला अवसर होगा जब पार्टी लीडर इमरान खान के जेल में होने के कारण उसकी एआइ जनित आवाज के जरिए उसके समर्थकों को लामबंद किया जा रहा है।
,,,
पाकिस्तान का चुनाव लोकतंत्र के इतिहास में संभवतः पहला अवसर होगा जब पार्टी लीडर इमरान खान के जेल में होने के कारण उसकी एआइ जनित आवाज के जरिए उसके समर्थकों को लामबंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया, तकनीक और एआइ का उपयोग करके नई पीढ़ी पारंपरिक वंशवादी राजनेताओं और सैन्य सत्ता का मुकाबला कर रहा है। इस मुकाबले का अंजाम क्या होगा, इसका फैसला 8 फरवरी को होने वाले चुनावी दंगल में होगा। लेकिन पाकिस्तान में जिस तरीके से चुनाव लड़ा जा रहा है, उसमें एक बात साफ है कि पाकिस्तान एक बार फिर इतिहास को दोहरा रहा है। वर्ष 2018 में हुए चुनावी दंगल में तीन बार प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ का नाम मतपत्र पर नहीं था। उस समय नवाज शरीफ जेल से पैरोल पर निकलने के बाद लंदन में एक भगोड़े का जीवन जी रहे थे और सेना इमरान खान के साथ खड़ी थी। 2024 के चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जेल में हैं। उनका नाम मतपत्र पर नहीं है। सेना अब नवाज शरीफ के साथ खड़ी है। इसलिए नवाज शरीफ की राह में खड़ी सभी कानूनी बाधाएं हटा दी गई हैं। दूसरी ओर इमरान खान और उनकी पार्टी के चुनाव नहीं जीत पाने के लिए हर संभव बाधा खड़ी की जा रही है।