National

Pakistan News: अपने आका ISI के ही निशाने पर आ गया हिजबुल चीफ! सलाहुद्दीन को जान से मारने की मिल रही धमकी

हाइलाइट्स

ISI कश्मीर के मामले पर अनुकूल परिणाम नहीं देने पर हिजबुल से नाराज है.
हिजबुल चीफ सलाहुद्दीन को ISI से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.
ISI ने हिजबुल को वित्तीय सहायता बंद कर दी है और दफ्तर भी बेच दिया है.

नई दिल्ली: पाकिस्तान इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) भारत सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद कश्मीर में ‘अनुकूल परिणाम’ नहीं देने के लिए हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन (Syed Salahuddin) से नाराज है. हिजबुल के सूत्रों के मुताबिक उनके प्रमुख द्वारा पैसे के लिए पाकिस्तानी सेना के साथ नशीली दवाओं के व्यापार में भाग लेने से इनकार करने के बाद तनाव और बढ़ गया है.

अनुच्छेद 370 हटने के बाद सुरक्षा बलों की सख्ती के कारण कश्मीर में पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियां लगभग बंद हो गई है. ISI सलाहुद्दीन से घाटी में हिजबुल की गतिविधियां फिर से शुरू कराना चाहती थी. स्थिति तब और खराब हो गई जब जुलाई में एक हालिया बैठक में ISI ने सलाहुद्दीन को हिजबुल कमांडर आमिर खान को कार्यभार सौंपने के लिए कहा.

पढ़ें- Pakistan News: पाक में हिंदू तो छोड़िए ‘मुसलमानों’ का यह वर्ग भी निशाने पर! 2023 में 28 इबादतगाहों पर हमला

हिजबुल प्रमुख को जान से मारने की मिल रही धमकी
सूत्रों ने कहा कि ISI ने हिजबुल को वित्तीय सहायता बंद कर दी है और इस्लामाबाद में उसका कार्यालय भी बेच दिया है. सूत्रों ने बताया कि सलाहुद्दीन को ISI से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. हाल ही में उसने अपनी सुरक्षा को बढ़ाकर 12 गार्ड तक कर लिया है. सलाहुद्दीन ने अपने समर्थन के लिए और उनके साथ ISI के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के नेता राजा फारूक हैदर और अन्य से संपर्क किया है.

गिलगित बाल्टिस्तान में भारत के साथ विलय की हो रही मांग
सूत्रों ने बताया कि गिलगित बाल्टिस्तान में भारत के साथ विलय की मांग भी हो रही है. क्योंकि लोगों को लगता है कि वे विकास की दौड़ में ‘पिछड़ गए’ हैं. सूत्रों का कहना है कि मानवाधिकारों पर मुशाल हुसैन मलिक को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की विशेष सहायक बनाने का पाकिस्तान का निर्णय सलाउद्दीन को सबक सिखाने के लिए है. मलिक जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख यासीन मलिक की पत्नी है.

शीर्ष भारतीय खुफिया सूत्रों के अनुसार, भारत ने ‘कश्मीर मुद्दे को सफलतापूर्वक सुलझा लिया है. एकमात्र मुद्दा जिस पर विचार किया जा रहा है वह जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा है.’ सूत्रों ने आगे कहा कि पाकिस्तान एक ‘असफल देश’ है और उनके साथ कश्मीर मुद्दे पर चर्चा या विचार करने का कोई कारण नहीं है. सूत्रों ने आगे कहा, ‘PoK के लोग भारत में विलय चाहते हैं, यह उनकी अपनी विफलता है और हमें उनके आंतरिक मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है. सलाउद्दीन को बहुत पहले ही सीख ले लेनी चाहिए थी. हम आने वाले दिनों में ISI द्वारा उसकी हत्या की आशंका से इनकार नहीं करते क्योंकि उसकी उपयोगिता खत्म हो गई है.’

Tags: Hizbul Mujahideen, Pakistan, PoK, Terrorism

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj