Pakistan pacer hasan ali controversial argument with a journalist – पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली अब पत्रकार से भिड़े, कहा

नई दिल्ली. पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) की पिछले कुछ समय से जमकर आलोचना हो रही है. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में महंगा ओवर, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड का कैच छोड़ने के कारण उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. एक बार फिर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नए विवादों के कारण सुर्खियों में हैं. पाकिस्तान सुपर लीग 2021 (PSL) प्लेयर्स ड्राफ्ट के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए हसन ने एक पत्रकार के साथ गलत बर्ताव किया.
इस्लामाबाद यूनाइटेड के गेंदबाज हसन अली के कई सवालों के जवाब दिए, मगर उन्होंने एक पत्रकार के सवाल का जवाब देने से साफ मना कर दिया. पत्रकार ने अपना सवाल पूरा भी नहीं किया था कि हसन बीच में बोल पड़े कि अगला सवाल प्लीज, उन्होंने ऐसा कई बार किया. हसन अली के व्यवहार से निराश होकर पत्रकार ने कहा कि यह अच्छा बर्ताव नहीं है.
What happened to Hassan Ali?! What did @anussaeed1 say to him on Twitter? pic.twitter.com/C6vCFGINv0
— Ghumman (@emclub77) December 12, 2021
इसके बाद पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने रिएक्ट किया और कहा कि पहले आप ट्विटर पर अच्छी चीजें लिखें और इसके बाद मैं आपको जवाब दूंगा. ओके. हसन ने कहा कि आपको किसी के साथ व्यक्तिगत नहीं होना चाहिए. पीसीबी (सवाल पूछने से) आपको नहीं रोक सकता. कम से कम हमारे पास अधिकार है.
युवराज सिंह से डरते थे रोहित शर्मा, बोले- ड्रेसिंग रूम में था स्कूल जैसा माहौल
पाकिस्तानी क्रिकेटर अपने डिमोशन से निराश, बोला- नहीं चाहिए किसी की हमदर्दी
कोविड 19 प्रोटोकॉल को लेकर की थी आलोचना
हसन ने जिस पत्रकार के सवाल का जवाब नहीं दिया, उनका नाम अनस सईद बताया जा रहा है, जिन्होंने इस साल के शुरुआत में कोविड 19 (Covid-19) प्रोटोकॉल का पालन न करने के लिए हसन की आलोचना की थी. उन्होंने हसन अली का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि सीधे शब्दों में प्रोटोकॉल के अनुसार यात्रा के दौरान मास्क पहनना जरूरी है. इसे उतारने वालों पर जुर्माना लगाया जा सकता है. हसन अली ने पत्रकार के उस ट्वीट पर रिएक्ट भी किया था और कहा था कि पुराने वीडियो के साथ ड्रामा न करें. पहले अपने तथ्यों की जांच करें.फेक मसाला देने की जरूरत नहीं है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: COVID 19, Cricket news, Hasan ali, Off The Field, Pakistan, Viral video