No Handshake कंट्रोवर्सी पर रोया पाकिस्तान, ट्रॉफी चोर नकवी ने दे दिया बवाली बयान

Last Updated:December 29, 2025, 01:29 IST
Mohsin Naqvi on No Handshake Controversy: PCB चीफ मोहसिन नकवी ने कहा है कि अगर भारतीय टीम हाथ नहीं मिलाती है, तो पाकिस्तान टीम भी उनसे हाथ नहीं मिलाएगी. बता दें कि इस साल सितंबर में हुए एशिया कप के बाद से दोनों टीमों ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया है. पुरुष या महिला टीमें किसी भी टूर्नामेंट में एक-दूसरे से हाथ नहीं मिला रही हैं.
मोहसिन नकवी ने दिया बयान
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीमों के बीच जारी No Handshake कंट्रोवर्सी पर बयान दिया है. नकवी ने कहा है कि अगर भारत हाथ नहीं मिलाना चाहता, तो पाकिस्तान को भी हाथ मिलाने की कोई खास इच्छा नहीं है. नकवी ने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ बराबरी के स्तर पर ही व्यवहार करेगा. भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों ने इस साल सितंबर में हुए मेंस एशिया कप के बाद से एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया है. अप्रैल में हुए पहलगाम हमले के बाद यह स्थिति बनी. इसके बाद महिला वर्ल्ड कप, अंडर-19 मेंस एशिया कप और दोहा में हुए राइजिंग स्टार्स एशिया कप में भी दोनों टीमों ने हाथ नहीं मिलाया.
लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नकवी ने कहा कि पाकिस्तान की सोच आज भी वही है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने खुद उनसे कहा है कि खेल में राजनीति नहीं आनी चाहिए. नकवी ने कहा, ‘हम शुरू से मानते आए हैं कि क्रिकेट और राजनीति अलग रहनी चाहिए. उस दिन मैदान पर किस तरह का रवैया दिखाया गया, यह सबने देखा.’ उन्होंने आगे कहा, ‘अगर वे हाथ नहीं मिलाना चाहते, तो हमें भी कोई मजबूरी नहीं है. जो भी होगा, बराबरी के स्तर पर होगा. ऐसा नहीं हो सकता कि वे कुछ करें और हम पीछे हट जाएं.’
मोहसिन नकवी ने दिया बयान
बताते चलें कि इस महीने की शुरुआत में हुए अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच मैदान पर तनाव देखने को मिला था. पाकिस्तानी गेंदबाज अली रज़ा और भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे के बीच झड़प हुई. बाद में अली रजा का वैभव सूर्यवंशी के साथ भी विवाद हुआ. इन घटनाओं पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने खिलाड़ियों को संयम से जश्न मनाने की सलाह दी थी, लेकिन भारतीय खिलाड़ी जरूरत से ज्यादा भावुक हो रहे थे. उन्होंने कुछ भारतीय खिलाड़ियों के इशारों को गलत और अनुचित बताया.
मोहसिन नकवी, जो एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष भी हैं, मेंस एशिया कप फाइनल के बाद विवाद में फंसे. भारत की जीत के बाद मैदान पर ट्रॉफी नहीं दी गई, जिससे आलोचना हुई. बताया गया कि भारतीय खिलाड़ियों ने कूटनीतिक कारणों से नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया, जिसके कारण ट्रॉफी मैदान पर नहीं सौंपी गई. नकवी ने बाद में कहा कि उन्होंने ACC अध्यक्ष के तौर पर नियमों का पालन किया था और भारतीय कप्तान या BCCI का प्रतिनिधि ACC ऑफिस से ट्रॉफी ले सकता है, लेकिन इस सफाई से विवाद कम नहीं हुआ. बाद में सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आए, जिनमें नकवी ट्रॉफी लेकर स्टेडियम से जाते दिखे. इससे विवाद और बढ़ गया. पूर्व क्रिकेटरों और फैंस ने भी इस मामले में ACC की आलोचना की और कहा कि खेल में राजनीति नहीं आनी चाहिए. अभी तक भी नकवी ने ट्रॉफी को अपने पास से रिलीज नहीं किया है.
About the AuthorShivam Upadhyay
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 28, 2025, 23:55 IST
homecricket
No Handshake कंट्रोवर्सी पर रोया पाकिस्तान, ट्रॉफी चोर नकवी ने दिया बवाली बयान



