पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टी20: लाइव स्ट्रीमिंग और स्क्वॉड जानकारी

Last Updated:March 14, 2025, 16:26 IST
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम 16 मार्च से टी20 सीरीज के लिए आमने सामने होगी. अगर आप इंटरनेशनल क्रिकेट की दो बड़ी टीम न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाली टी20 सीरीज लाइव देखना चाहते हैं तो हम आपको इसका उपा…और पढ़ें
16 मार्च से शुरू हो रही पाकिस्तान- न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज.
हाइलाइट्स
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज 16 मार्च से शुरू होगी.सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर होगी.मैचों का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
नई दिल्ली. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम 16 मार्च से टी20 सीरीज के लिए आमने सामने होगी. दोनों टीमों के स्क्वॉड का ऐलान हो गया है. पाकिस्तान की कमान सलमान अली आगा के हाथ में होगी तो वहीं, न्यूजीलैंड की कमान माइकल ब्रेसवेल के हाथों में होगी. भारत में 22 मार्च से आईपीएल 2025 शुरू हो रहा है. उससे पहले भारतीय फैंस के लिए कोई बड़ा इवेंट नहीं है.
लेकिन आपको निराश होने की जरूरत नहीं है. अगर आप इंटरनेशनल क्रिकेट की दो बड़ी टीम न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाली टी20 सीरीज लाइव देखना चाहते हैं तो हम आपको इसका उपाय बताने जा रहे हैं. 16 मार्च से शुरू होने वाली इस सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर उपलब्ध होगी. भारत में बैठे फैंस लाइव प्रसारण के लिए सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर जा सकते हैं. सभी मैच सुबह 6.45 बजे शुरू होंगे.
धनश्री को जला रहे युजवेंद्र चहल? कहा- ‘हमारी प्राइवेसी भी…’ कुछ इस तरह मनाई होली
टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम- माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, ज़कारी फाउलकेस (4 और 5 मैच के लिए), मिशेल हे, मैट हेनरी ( 4 और 5 मैच के लिए), काइल जैमीसन (1, 2 और 3 मैच के लिए), डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, विल ओ’रूर्के (1, 2 और 3 मैच के लिए), टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सीफ़र्ट और ईश सोढ़ी
टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम- सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन नवाज, जहांदाद खान, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हारिस, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम और उस्मान खान
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 14, 2025, 16:26 IST
homecricket
PAK vs NZ: 16 मार्च से शुरू हो रही टी20 सीरीज, किस चैनल पर देख पाएंगे लाइव?