Sports

Pakistan wins asia cup rising stars tournament third time: सुपर ओवर में पाकिस्तान ने जीता एशिया कप राइजिंग स्टार्स का खिताब

Last Updated:November 24, 2025, 01:48 IST

Pakistan wins asia cup rising stars 2025 tournament: पाकिस्तान ने सुपर ओवर में बांग्लादेश को हराकर एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 टूर्नामेंट जीत लिया. खिताबी मुकाबले में दोनों टीमें हारने का राजी नहीं थीं. फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. निर्धारित 20 ओवर में दोनों टीमों ने एक समान 125 का स्कोर बनाया. सुपर ओवर में पाकिस्तान के सामने 7 रन का लक्ष्य था जो उसने चौथी गेंद पर हासिल कर ली. सुपर ओवर में पाकिस्तान ने जीता एशिया कप राइजिंग स्टार्स का खिताबपाकिस्तान ने तीसरी बार जीता एशिया कप राइजिंग स्टार्स का खिताब.

नई दिल्ली. पाकिस्तान ने सुपर ओवर में बांग्लादेश को हराकर एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 का खिताब जीत लिया. पाकिस्तान ने तीसरी बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया. इससे पहले पाकिस्तान ने 2019 और 2023 में खिताब जीता था.अहमद दानियाल ने दबाव में शानदार गेंदबाजी की.उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

बांग्लादेश ए ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. पाकिस्तान ए ने पारी की पहली बॉल पर ओपनर यासिर खान को आउट कर दिया. पाकिस्तानी टीम रेगुलर इंटरवल पर विकेट खोते रही.उसकी ओर से साद मसूद ने 26 बॉल पर 38 रन बनाए. जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल थे. उनका स्ट्राइक रेट 146.15 था. बांग्लादेश ए के बॉलर्स ने पूरी पारी में पाकिस्तान पर दबाव बनाए रखा. पाकिस्तान ए ने 20 ओवर में सिर्फ 125 रन ही बना सकी. बांग्लादेश के लिए रिपन मोंडोल ने फिर से बॉल से कमाल दिखाया. उन्होंने तीन विकेट लिए. साथ ही रकीबुल हसन ने दो विकेट लिए और एसएम मेहरब, जिशान आलम और अब्दुल गफ्फार सकलैन ने एक-एक विकेट लिया.

पाकिस्तान ने तीसरी बार जीता एशिया कप राइजिंग स्टार्स का खिताब.

बांग्लादेश की ओर से रकीबुल, गफ्फार और रिपन ने पारी संभालीजवाब में बांग्लादेश ए की पारी शुरुआत से लड़खड़ाती नजर आई. एक समय ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान ए आसानी से मैच जीत लेंगे. लेकिन बांग्लादेश ए के आखिरी तीन बैट्समैन रकीबुल, अब्दुल गफ्फार सकलैन और रिपन मोंडोल ने शानदार फाइट दिखाई और क्रमश: 24, नाबाद 16 और नाबाद 11 रन बनाए. उनके आखिरी समय के फाइट ने मैच को सुपर ओवर में पहुंचा दिया. पाकिस्तान ए की ओर से सुफियान मुकीम ने तीन विकेट लिए, जबकि दानियाल और अराफात मिन्हास ने दो-दो विकेट लिए.

माज सदाकत बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंटइसके बाद अहमद दानियाल ने सुपर ओवर में सिर्फ छह रन दिए. जिसे पाकिस्तान ए ने आराम से चेज करके एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 का टाइटल जीत लिया. पाकिस्तान ए के ओपनर माज सदाकत ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीता. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने पांच पारियों में 129.00 की एवरेज से 258 रन बनाए.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 23, 2025, 05:15 IST

homecricket

सुपर ओवर में पाकिस्तान ने जीता एशिया कप राइजिंग स्टार्स का खिताब

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj