Sports
Pakistani all rounder Imad Wasim Announced Retirement From International Cricket to play T10 league | टी10 लीग खेलने के लिए इमाद वसीम ने छोड़ा पाकिस्तान टीम का साथ, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

नई दिल्लीPublished: Nov 25, 2023 03:20:50 pm
पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर इमाद वसीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इमाद वसीम ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के जरिए अपने संन्यास की घोषणा की। वसीम ने पाकिस्तान के लिए 121 मैच खेले।
Imad Wasim Announced Retirement: पाकिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी इमाद वसीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 34 वर्षीय इमाद ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। वह लंबे समय से पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे थे। इसी के साथ वसीम ने आगामी अबू धाबी टी10 लीग में भाग लेने के लिए मौजूदा राष्ट्रीय टी20 कप से हटने का फैसला किया है। इस फैसले की पुष्टि इस्लामाबाद टीम के कोच जुनैद खान ने की है।