श्रीगंगानगर में खेत के पास मिला पाकिस्तानी गुब्बारा, उर्दू में लिखा PIA, हर एंगल से जांच शुरू

Last Updated:December 17, 2025, 00:16 IST
Sri Ganganagar News : श्रीगंगानगर के पदमपुर में विक्रम माझु की ढाणी के पास संदिग्ध पाकिस्तानी गुब्बारा मिला. पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटीं. जानकारी के अनुसार यह गुब्बारा सफेद रंग का है और आकार में ऐरोप्लेन नुमा बताया जा रहा है. सबसे अहम बात यह है कि इस गुब्बारे पर चांद और तारे के निशान बने हुए हैं, साथ ही उर्दू भाषा में “PIA” लिखा हुआ है.
अशोक कुमार शर्मा/श्रीगंगानगर. भारत–पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ढाणी के पास संदिग्ध पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने की सूचना सामने आई. यह मामला घमुड़वाली थाना क्षेत्र के 30 एलएनपी इलाके से जुड़ा है, जहां खेतों के बीच स्थित एक ढाणी के पास यह गुब्बारा देखा गया. गुब्बारे की बनावट, उस पर बने निशान और लिखावट को देखते हुए इसे सामान्य नहीं माना जा रहा है, बल्कि सुरक्षा एजेंसियां इसे गंभीर दृष्टि से जांच रही हैं.
जानकारी के अनुसार यह गुब्बारा सफेद रंग का है और आकार में ऐरोप्लेन नुमा बताया जा रहा है. सबसे अहम बात यह है कि इस गुब्बारे पर चांद और तारे के निशान बने हुए हैं, साथ ही उर्दू भाषा में “PIA” लिखा हुआ है. यही वजह है कि स्थानीय लोगों और प्रशासन दोनों की चिंता बढ़ गई. यह गुब्बारा विक्रम माझु नामक किसान की ढाणी के पास पड़ा मिला, जिसे सबसे पहले खेतों में काम कर रहे किसानों ने देखा.
किसान की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिसगुब्बारा दिखते ही किसान ने बिना देर किए घमुड़वाली थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना क्षेत्र में सक्रियता बढ़ा दी गई. घमुड़वाली थाना क्षेत्र से एएसआई श्योपत सिंह मौके पर पहुंचे और पूरे घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने आसपास के इलाके को सुरक्षित करते हुए गुब्बारे को सावधानीपूर्वक अपने कब्जे में लिया. इस दौरान यह विशेष ध्यान रखा गया कि गुब्बारे के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ न हो.
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, हर एंगल से जांचपुलिस के अनुसार, गुब्बारे की सूचना मिलते ही संबंधित सुरक्षा एजेंसियों को भी अवगत करा दिया गया है. सीमा से सटे जिले में इस तरह का गुब्बारा मिलना सामान्य घटना नहीं मानी जा रही. प्रारंभिक तौर पर यह स्पष्ट नहीं है कि यह गुब्बारा हवा के बहाव के कारण सीमा पार से यहां पहुंचा है या इसके पीछे कोई और उद्देश्य है. इसी वजह से सुरक्षा एजेंसियां तकनीकी और सुरक्षा दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही हैं.
पुलिस का कहना, जांच पूरी होने के बाद होगी स्थिति स्पष्टघमुड़वाली थाना पुलिस का कहना है कि फिलहाल किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी. गुब्बारे की बनावट, उस पर लिखे शब्द और निशान, तथा इसके मिलने की लोकेशन—इन सभी बिंदुओं की गहराई से जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह केवल एक सामान्य गुब्बारा है या फिर इससे जुड़ा कोई सुरक्षा से संबंधित पहलू भी है.
सीमावर्ती इलाके में बढ़ी सतर्कताइस घटना के बाद पदमपुर और आसपास के सीमावर्ती इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है. स्थानीय पुलिस ग्रामीणों से भी अपील कर रही है कि अगर उन्हें इस तरह की कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई दे, तो उसे छूने या पास जाने के बजाय तुरंत पुलिस को सूचना दें. फिलहाल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटी हैं, और सभी की नजरें जांच के निष्कर्ष पर टिकी हुई हैं.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Ganganagar,Rajasthan
First Published :
December 17, 2025, 00:16 IST
homerajasthan
सीमा पर मिला पाकिस्तानी गुब्बारा, उर्दू में लिखा PIA, हर एंगल से जांच शुरू



