Sports

पाकिस्‍तानी क्रिकेटर जिसका एक रिकॉर्ड 66 साल बाद भी नहीं टूटा, ओपनर का रोल भी निभाया, लॉर्ड्स में जड़ चुका सेंचुरी

नई दिल्‍ली. कहा जाता है कि रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं कि कुछ रिकॉर्ड ऐसे है जो कई सालों से अटूट हैं. इसमें से एक रिकॉर्ड है टेस्‍ट में सबसे कम उम्र में पारी में 5 विकेट हॉल का, यह रिकॉर्ड पाकिस्‍तान के नसीम उल गनी (Nasim-ul-Ghani) के नाम पर है. बाएं हाथ के स्पिनर गनी ने मार्च 1958 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ जॉर्जटाउन टेस्‍ट में यह रिकॉर्ड बनाया था. वेस्‍टइंडीज की पहली पारी में जब उन्‍होंने 116 रन देकर 5 विकेट लिए थे, तब उनकी उम्र महज 16 साल 303 दिन थी.

1958 से लेकर 1973 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेले नसीम उल गनी के बाद कई कम उम्र के बॉलर विश्‍व पटल पर चमक चुके हैं लेकिन उनका यह रिकॉर्ड अब तक टूट पाया है. ‘नसीम’ ही नाम वाला एक अन्‍य पाकिस्‍तानी बॉलर इस रिकॉर्ड की बराबरी या इसे तोड़ने से बारीक अंतर से चूक चुका है. तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) ने नवंबर 2019 में 16 वर्ष 9 माह की उम्र में टेस्‍ट डेब्‍यू किया था. बॉलिंग कौशल के धनी नसीम शाह ने अपने तीसरे टेस्‍ट में कराची में श्रीलंका के खिलाफ दूसरी पारी में 5 विकेट लिए लेकिन चार दिन के अंतर से इस रिकॉर्ड की बराबरी से चूक गए. नसीम शाह ने जब 12.5 ओवर्स में 31 रन देकर 5 विकेट लिए उस समय उनकी उम्र 16 साल 307 दिन थी.

तीन भारतीय बल्‍लेबाज जिन्‍होंने तीनों फॉर्मेट में 6 जड़कर पूरा किया शतक, एक ने तो तीन माह में ही कर डाला था यह कमाल

दिल्‍ली में पैदा हुए लेकिन पाकिस्‍तान की ओर से खेले

नसीम उन गनी की बात करें तो उनका जन्‍म 14 मई 1941 को दिल्‍ली में हुआ लेकिन देश के विभाजन के बाद उन्‍होंने पाकिस्‍तान को वतन के तौर पर चुना. कम उम्र में ही जबर्दस्‍त प्रदर्शन के कारण उन्‍हें 16 वर्ष की उम्र में ही पाकिस्‍तान की ओर से टेस्‍ट खेलने का मौका मिल गया. जनवरी 1958 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ ब्रिजटाउन में जब गनी ने डेब्‍यू किया तो उनकी उम्र महज 16 साल 248 दिन थी और वे टेस्‍ट खेलने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर थे. बाद में सचिन तेंदुलकर सहित 7 क्रिकेटरों ने कम उम्र में डेब्‍यू के इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. डेब्‍यू टेस्‍ट में तो नसीम कोई विकेट नहीं ले सके लेकिन पोर्ट ऑफ स्‍पेन के अपने दूसरे ही टेस्‍ट में दोनों पारियों में तीन-तीन विकेट लेकर उन्‍होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. उनके शिकारों में गैरी सोबर्स और एवर्टन वीक्‍स जैसे दिग्‍गज शामिल थे.

टेस्‍ट मैच की एक ही पारी में शतक जड़ चुकीं भाइयों की 5 जोड़‍ियां, एशिया की एक जोड़ी शामिल

डेब्‍यू सीरीज में ही किया बॉलिंग का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शनजॉर्जटाउन में अपने चौथे ही टेस्‍ट में ‘पंजा’ खोलकर गनी सबसे कम उम्र में 5 विकेट हॉल करने वाले बॉलर बने. वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 5 टेस्‍ट की इस सीरीज में गनी ने 26.74 के औसत से 19 विकेट लिए जिसमें आखिरी टेस्‍ट का 6/67 का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन शामिल रहा. हालांकि नसीम उल गनी ने डेब्‍यू सीरीज में जो चमक दिखाई थी, उसे आगे बरकरार नहीं रख सके. 15 साल के अपने करियर में वे 29 टेस्‍ट और 1 वनडे ही खेल सके. टेस्‍ट में 37.67 के औसत से 52 विकेट उनके नाम पर दर्ज हैं. स्पिन के अलावा गनी बाएं हाथ से मध्‍यम गति की बॉलिंग में भी निपुण थे.

Test cricket, Pakistan cricket team, Nasim-ul-Ghani, Nasim ul Ghani, Naseem shah, टेस्‍ट क्रिकेट, पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम, नसीम उल गनी, नसीम-उल-गनी, नसीम शाह

क्रिकेटर जिनकी बॉल पर टेस्‍ट में कभी नहीं लगा 6, दो पाकिस्‍तानी शामिल, एक के तो टेस्‍ट में हैं 10 शतक

एक शतक और दो अर्धशतक भी नाम पर है दर्जडेब्‍यू टेस्‍ट में 9वें नंबर पर उतरे नसीम उल गनी को बैटिंग में कुछ समय तक अंडररेट किया जाता रहा लेकिन उनकी डिफेंस काफी अच्‍छी थी. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 1973 के सिडनी टेस्‍ट में तो वे ओपनर के तौर पर उतरे थे और हली पारी में 9 चौकों की मदद से 64 व दूसरी पारी में 5 रन बनाए. ‘क्रिकेट का मक्‍का’ कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर एक टेस्‍ट शतक भी उनके नाम पर दर्ज है. ऐसा करके वे लॉर्ड्स में टेस्‍ट शतक जड़ने वाले पहले पाकिस्‍तानी क्रिकेटर बने थे. जून 1962 में इंग्‍लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में नसीम ने दूसरी पारी में नाइट वाचमैन के तौर पर उतरते हुए 101 रन की पारी खेली थी. उन्‍होंने 225 मिनट तक विकेट पर रुककर 15 चौके और एक छक्‍का लगाया था. 29 टेस्‍ट में उन्‍होंने 16.60 के औसत से 747 रन बनाए जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे. 11 फरवरी 1973 को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच खेलने के बाद नसीम कभी पाकिस्‍तान टीम का हिस्‍सा नहीं बन सके.

Test cricket, Pakistan cricket team, Nasim-ul-Ghani, Nasim ul Ghani, Naseem shah, टेस्‍ट क्रिकेट, पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम, नसीम उल गनी, नसीम-उल-गनी, नसीम शाह

महज 4 टेस्‍ट खेले क्रिकेटर के नाम 2 बड़े रिकॉर्ड, नाना-पोते की बराबरी की थी, राजसी परिवार से रिश्‍ता

चार भाई भी फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेटर रहेक्रिकेट का खेल नसीम उल गनी के परिवार की रग-रग में बसता था. उनके चार भाई-अनीस उल गनी, अतीक उल गनी, रईस उल गनी और तहज़ीब उल गनी भी फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट खेल चुके हैं. अनीस ने 18, अतीकने 5, रईस ने 1 और तहज़ीब ने दो मैच खेले. हालांकि इनमें से कोई भी नसीम की तरह प्रतिभावान नहीं रहा. क्रिकेट से रिटायर होने के बाद पाकिस्‍तान सिलेक्‍शन कमेटी के मेंबर के अलावा नसीम उल गनी ने मैच रैफरी की भी जिम्‍मेदारी निभाई .

Tags: Naseem Shah, Pakistan cricket, Pakistan cricket team, Test cricket

FIRST PUBLISHED : September 28, 2024, 10:12 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj