Entertainment

Pakistani Drama On Ott: फ्री में देखें प्यार और रोमांस भरपूर ये पाकिस्तानी ड्रामा | Watch these latest pakistani drama on ott platform note the date

काश्फ (Kaashf)

ये पाकिस्तानी ड्रामा पाकिस्तान की एक सीधी-साधी एक लड़की के कहानी के उपर आधारित है। इस कैरेक्टर को हिना मनी ने प्ले किया है। इस ड्रामा में लड़कि को काफी कुछ सहना पड़ता है। इस कहानी को लोगों ने खूब पसंद किया है। इस फिल्म को आप एमएक्स प्लेयर पर भी देख सकते हैं।

किसे अपना कहें ( Kise Apna Kahein)

इस पाकिस्तानी फिल्म को आप बिल्कुल फ्री में एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर देख सकते हैं। इस फिल्म में रिलेशनशिप में होने वाले प्रॉब्लम को दिखाया गया है जिसे आप अपनी जिंदगी से भी रिलेट कर सकते हैं। ये फिल्म को लोगों ने खूब पलंद किया है।

माई री ( Mayi ri)

माई री ड्रामा एक 15 साल की लड़की की कहानी है। फिल्म में लड़की अपने हालातों से परेशान और पिता से मजबूर होकर उसे कम उम्र में शादी करनी पड़ती है। काफी कम उम्र में लड़की की शादी कर दी जाती है जिसके बाद उसे काफी परेशानीयों को सामना करना पड़ता है। शादी के कुछ दिनों बाद ही लड़की प्रेग्नेंट हो जाती है और कुछ दिनों में ही लड़की की शादी टूट जाती है। इतना कुछ होने के बाद भी लड़की हार नहींं मानती और अपने सपने को पूरा करके दिखाती है। ये फिल्म ईप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें

पंकज उधास को कॉलेज में मुस्लिम लड़की से हुआ था प्यार, काम की तलाश में छोड़ना पड़ा था देश

मुझे प्यार हुआ था (Mujhe Pyaar Hua Tha)

इस ड्रामा और इसके गाने को लोगों ने खूब पसंद किया है। इसमें हानिया आमिर (Hania Aamir) वहाज अली (Wahaj Ali) लीड रोल में हैं। इस ड्रामा को लोगों ने खूब पसंद किया है। इस फिल्म के गाने इंस्टाग्राम पर काफी फेमस हैं। प्यार रोमांस और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म को आपको जरूर देखना चाहिए। इस फिल्म को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj