पाकिस्तानी हाई कमिश्नर के कुक की कारस्तानी, नौकरानी से की गंदी डिमांड, हो गई FIR तो…
नई दिल्ली. नई दिल्ली में टॉप पाकिस्तानी राजनयिक के रसोइए के खिलाफ यौन शोषण के आरोप में विशेष एफआईआर दर्ज की गई है. 54 वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक मिन्हाज हुसैन पर एक महिला के साथ लगातार गंदी हरकतें करने और नाजायज संबंध बनाने की मांग करने का आरोप लगाया गया है. मिन्हाज हुसैन नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी साद अहमद वराइच के आधिकारिक आवास पर रसोइए के रूप में काम कर रहा था. आरोप है कि उसने कथित तौर पर एक भारतीय महिला से छेड़छाड़ करने की कोशिश की.
पीड़ित महिला को वराइच के आवास पर घरेलू सहायिका के रूप में काम पर रखा गया था. वह नई दिल्ली के तिलक मार्ग स्थित राजनयिक के आधिकारिक आवास के सर्वेंट क्वार्टर में रह रही थी. हुसैन भी वहां रह रहा था. फरवरी में भारत आने के बाद से कथित तौर पर वह महिला के साथ दुर्व्यवहार कर रहा था, लगातार यौन संबंधों की मांग कर रहा था और अश्लील हरकतें कर रहा था. सूत्रों के मुताबिक मिन्हाज के महिला से छेड़छाड़ करने का प्रयास करने के बाद उसने वराइच से शिकायत की. लेकिन उसने बकरीद के बहाने हुसैन को चुपचाप पाकिस्तान भेज दिया.
सूत्रों ने बताया कि इसके बाद पाकिस्तान उच्चायोग ने महिला को 30 जून तक नौकरी और वराइच के घर को छोड़कर चले जाने को कहा. पीड़ित महिला विधवा है और उसे अपने बच्चों के लिए काम करना पड़ता है. इस व्यवहार से वह हिल गई. जब हुसैन पाकिस्तान से वापस लौटा और वराइच के घर में फिर से काम करने लगा तो उसे और भी बुरा लगा. इसके बाद वह 28 जून को तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन गई और मिन्हाज हुसैन के कथित अभद्र व्यवहार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. दिल्ली पुलिस ने शिकायत के आधार पर मिन्हाज अहमद हुसैन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 के तहत तुरंत एफआईआर दर्ज की. हुसैन आधिकारिक पासपोर्ट और वीजा पर भारत में रह रहा था. परेशानी को भांपते हुए उसे 30 जून को वापस पाकिस्तान भेज दिया गया.
FIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 09:49 IST