भारत की सीमा में घुसे पाकिस्तानी घुसपैठिये की हुई पहचान, जानें कौन था वह शख्स, किसके हाथों मारा गया?

श्रीगंगानगर. श्रीगंगानगर जिले में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से भारत की सीमा में घुसपैठ करने वाले पाकिस्तानी घुसपैठिये की पहचान हो गई है. वह पाकिस्तान के मिंचिनाबाद का रहने वाला था. पाक रेंजर्स ने पहले इस घुसपैठिये को पाक नागरिक मानने से ही इनकार किया था. इस घुसपैठिये को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवानों ने मार गिराया था. इस पाकिस्तानी घुसपैठिए के पास से पाक रिपब्लिकन का जारी किया पहचान पत्र बरामद हुआ था. अब आज इस पाक घुसपैठिए के शव को सुपुर्द करने की लिए दोनों देशों के सेना के अधिकारियों की फ्लैग मीटिंग होगी.
मंगलवार रात को भारत की सीमा में घुसपैठ करते हुए मारे गए घुसपैठिये की पहचान पाकिस्तान के मिंचिनाबाद निवासी अब्दुल गफ्फार के रूप में हुई है. घुसपैठिए के कपड़ों से बरामद हुए पहचान पत्र से उसकी पहचान हुई है. बीएसएफ ने जब इस बारे में पाकिस्तानी रेंजर्स को बताया तो उन्होंने उसे अपना नागरिक मानने से ही इनकार कर दिया था. घुसपैठिये की पहचान होने के बाद उसके शव को लेकर बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच बुधवार को फ्लैग मिटिंग हुई. लेकिन वह बेनतीजा रही.
केसरीसिंहपुर के 1 X में बीएसएफ ने मार गिराया थाइस पर बीएसएफ पाक घुसपैठिये के शव को मोर्चरी में रखवा दिया था. इस संबंध में बीएसएफ ने केसरीसिंहपुर थाने में केस दर्ज कराया है. इस घुसपैठिये को मंगलवार रात को केसरीसिंहपुर के 1 X में बीएसएफ ने मार गिराया था. उसके शव की सुपुर्दगी को लेकर आज फिर बीएसएफ और पाक रेंजर्स की बैठक होगी. बॉर्डर पर मार गिराए गए इस घुसपैठिये की उम्र करीब 40 साल है.
घने कोहरे का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं घुसपैठियेमंगलवार रात को वह जब भारत की सीमा में घुसने का प्रयास कर रहा था तो बीएसएफ के जवानों ने उसे ललकार. लेकिन जब वह नहीं माना पर उन्होंने उसे मार गिराया. इस दौरान बीएसएफ के जवानों ने करीब आधा दर्जन राउंड फायर किए. उसके पास से पाकिस्तान मुद्रा के साथ ही बीड़ी-सिगरेट, लाइटर और कुछ अन्य कागजात मिले थे. उल्लेखनीय है कि सर्दियों के मौसम में इस इलाके में घना कोहरा पड़ता है. पाक घुसपैठिये उसी का फायदा उठाकर अवैध रूप से भारत की सीमा में घुसने का प्रयास करते हैं.
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 12:14 IST