IPS Bhupendra Kumar Dak became new jail DG in place of Rajeev Dasot

काम के प्रति समर्पित माने जाते हैं आईपीएस दक
अपने काम के प्रति समर्पित भूपेंद्र कुमार दक (Rajasthan New Jail DG) की छवि एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी के तौर पर जानी जाती है. यही वजह है कि भूपेंद्र कुमार दक जयपुर और जोधपुर के पुलिस आयुक्त जैसे अहम पदों पर भी रहे हैं. भूपेंद्र कुमार दक मिलनसार अधिकारी माने जाते हैं और त्वरित गति से निर्णय लेने के लिए पहचाने जाते हैं. उदयपुर निवासी दक ने एमटेक (मैकेनिकल इंजीनियर) की पढ़ाई की है. उल्लेखनीय है कि डीजी जेल राजीव कुमार दासोत 30 जून को सेवानिवृत्त हो गए इसके बाद राज्य सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी भूपेंद्र कुमार दक डीजी जेल पर पोस्टिंग दी है.
ये भी पढ़ें: देवर ने किया रेप, पति से बयां किया दर्द तो दिया तीन तलाक, घर से निकाला
भूपेंद्र कुमार को पदोन्नति का तोहफा भी मिला
साथ में भूपेंद्र कुमार दक को पदोन्नति का तोहफा भी मिला है. आईपीएस भूपेंद्र कुमार दक (Bhupendra Kumar Dak) की नियुक्ति से माना जा रहा है कि प्रदेश में जेल सुधार कार्यक्रमों में गति आएगी. उल्लेखनीय है एक ही हाल ही के दिनों में जेलों में कैदियों के पास मादक पदार्थ मिलने और झगड़े की खबरें आती रही हैं. तमाम कोशिशों के बावजूद भी जेलों में कैदियों के पास मोबाइल मिलने की घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है.