Entertainment
Pakistani Seema Haider son turned Muslim from Sanatani Hindu | सीमा हैदर ने अपने बेटे को बनाया ‘सनातनी’, वीडियो देख हिंदू हो जाएंगे खुश, पाकिस्तानी जलन में करेंगे हाय-तौबा
मुंबईPublished: Jan 18, 2024 06:07:05 pm
पाकिस्तानी सीमा हैदर पूरी तरह हिन्दुस्तानी रंग में घुल-मिल गई है। सचिन मीणा के बच्चे की मां बनने वाली सीमा खुद को हिंदू बताती हैं। उन्होंने अपने बच्चे को “सनातनी’ हिंदू बना दिया है।
सीमा जबसे भारत आईं हैं, पाकिस्तानी जनता उनका खुलकर विरोध कर रही है।
पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर इन दिनों फेमस यूट्यूबर बनकर भारत में उभरी हैं। सीमा हैदर ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर भी खुशी जाहिर की है। आए दिन भगवान राम के प्रेम में डूबी नजर आ रही हैं। भगवा टोपी लगाए सीमा हैदर का भगवान राम का भजन गाते वीडिया सोशल मीडिया वायरल हो चुका है।