Sports

गौतम गंभीर से मीटिंग के बाद पाकिस्तानी सेलेक्टर का आया रिएक्शन – ‘आईसीसी में बैठे लोग हमें…’

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सेलेक्टर आकिब जावेद का कहना है कि उन्होंने हाल में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर से श्रीलंका दौरे पर मुलाकात की थी. जावेद ने बताया कि गंभीर से मीटिंग में उनकी क्या बातचीत हुई. भारतीय टीम इस साल जुलाई में श्रीलंका के दौरे पर लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट सीरीज खेलने श्रीलंका गई थी. गंभीर कोच बनने के बाद पहली बार टीम के साथ बतौर हेड कोच गए थे. आकिब ने बताया कि खुद गंभीर भी पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर चिंतित हैं. पिछले एक साल से पाकिस्तान क्रिकेट में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. कप्तान से लेकर कोच बदले जा चुके हैं. बाबर आजम सहित कई स्टार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अपने घरेलू सरजमीं पर पाकिस्तान से जीत कोसों दूर थी लेकिन शुक्रवार को आखिरकार टीम को लंबे समय बाद जीत नसीब हुई.

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद (Aaqib Javed) ट्विटर पर एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है. आकिब का ये वीडियो किसी पोडकास्ट का बताया जा रहा है, जिसमें वह गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से श्रीलंका में मिलने की बात करते हैं. आकिब ने कहा, ‘ हमने श्रीलंका में सीरीज के दौरान भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की. गौतम गंभीर ने मुझे कहा कि आकिब भाई, ये पाकिस्तान क्रिकेट में क्या हो गया है? इतना टैलेंट है, हम भी देखते हैं, सब कुछ है, इन्होंने किया किया है?’

IND vs NZ: 46 रन पर ढेर होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने दी सफाई, ‘साल में एक-दो…’

15 साल में पहली बार हुआ ऐसा… महिला टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा उलटफेर, चैंपियन का टूटा घमंड, साउथ अफ्रीका ने ठोकी खिताबी दावेदारी

‘ऐसे तो भारत-पाक मैच का चार्म खत्म हो जाएगा’आकिब जावेद ने इसके बाद कहा कि कैसे पाकिस्तान के गिरते स्तर से भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबलों की चमक फीकी पड़ गई है. आकिब ने कहा कि गंभीर को भी पाकिस्तान की हालत को देखकर दया आ गई थी. क्योंकि क्रिकेट जगत में कुछ ही बड़ी टीमें हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की सबसे बड़ी राइवलरी होती है. और अगर इसी तरह पाकिस्तान की हालत गिरती रही तो हम इस बड़े मैच का चार्म खो देंगे.

‘आईसीसी में बैठे लोग हम पर हंसते हैं’पाकिस्तान के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक आकिब जावेद ने कहा कि आईसीसी में बैठे लोग पाकिस्तान टीम की हालत देखकर हंसते हैं. पाकिस्तान ने हाल में अपने चयन समिति में रिटायर्ड अंपायर अलीम डार को शामिल किया. पीसीबी की नई चयन समिति में डार सहित आकिब जावेद और अजहर अली भी शामिल हैं. नई चयन समिति ने टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और सरफराज अहमद को इंग्लैंड के खिलाफ जारी दूसरे और तीसरे टेस्ट से बाहर कर दिया.

Tags: Gautam gambhir, IND vs PAK

FIRST PUBLISHED : October 18, 2024, 19:25 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj