पाकिस्तानी सेलेक्टर्स का यू टर्न… पहले खिलाड़ी को किया टीम से बाहर, फिर सीरीज से ऐन पहले बुलाया, न्यूजीलैंड से वनडे में होगी जंग

Last Updated:March 26, 2025, 22:11 IST
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 29 मार्च से खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए पहले पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाज हारिस राउफ को टीम से बाहर कर दिया था. लेकिन न्यूजीलैंड के मौजूदा दौरे पर रा…और पढ़ें
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 29 मार्च से खेला जाएगा.
नई दिल्ली. पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज खेलने की तैयारी में है. टी2 सीरीज 1-4 से गंवाने के बाद पाकिस्तान के सामने अब वनडे में मुश्किल चुनौती होगी. 29 मार्च से 3 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इससे पहले पाकिस्तानी सेलेक्टर्स ने यू टर्न लेते हुए तेज गेंदबाज हारिस राउफ को वनडे टीम में जोड़ा है. उन्हें शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रखा गया था.
हारिस राउफ और शाहीन शाह अफरीदी को चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के कारण वनडे श्रृंखला से बाहर रखा गया था. लेकिन उन्हें टी20 टीम में शामिल किया गया था. राउफ हाल ही में समाप्त हुई टी-20 श्रृंखला में सात विकेट लेकर पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनकर उभरे. इस श्रृंखला को न्यूजीलैंड की टीम ने 4-1 से जीता जिसके बाद टीम प्रबंधन को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना पड़ा.
PAK vs NZ ODI Series: टी20 सीरीज गंवाई… अब पाकिस्तान कब खेलेगा न्यूजीलैंड से वनडे मुकाबला, देखें पूरा शेड्यूल
पीसीबी के एक सूत्र के अनुसार चयनकर्ता आकिब जावेद ने एक रिजर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज को भी वनडे टीम में शामिल करने का अनुरोध किया है और शनिवार से नेपियर में शुरू हो रही वनडे श्रृंखला के लिए मुहम्मद हारिस या उस्मान खान को भी टीम में रखा जाएगा.
न्यूजीलैंड वनडे टीम में पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आकिफ जावेद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सुफियान मोकीम और तैयब ताहिर, हारिस राउफ.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 26, 2025, 22:11 IST
homecricket
पाकिस्तानी क्रिकेट में गजब ड्रामा, पहले खिलाड़ी को किया बाहर, फिर बुलाया