ईरानी गाना चुराकर पाक सिंगर ने गाया गाना, बॉलीवुड में हुआ हिट, ट्रांसपेरेंट कपड़े पहन डांसर ने खूब लगाए ठुमके

1980 और 90 के दशक में अगर किसी पॉप सॉन्ग ने भारत-पाकिस्तान दोनों तरफ जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की तो वह था पाकिस्तानी पॉप सिंगर हसन जहांगीर का सुपरहिट गाना ‘हवा हवा’. यह गाना बाद में बॉलीवुड फिल्म ‘इंसाफ अपने लहू से’ में भी इस्तेमाल किया गया और आज तक डांस क्लासिक माना जाता है. हालांकि, सालों से इस गाने को लेकर एक दिलचस्प दावा चर्चा में रहा है. माना जाता है कि ‘हवा हवा’ की धुन 1970 के दशक के ईरानी रॉक सिंगर कुरोश याघमाई के फारसी गाने ‘हावर हावर’ से काफी हद तक प्रेरित या सीधे तौर पर ली गई थी. दोनों गानों की बीट, रिदम और कोर मेलोडी में चौंकाने वाली समानता देखी जाती है. जहां कुरोश याघमाई का गाना ईरान में अंडरग्राउंड क्लासिक बना, वहीं हसन जहांगीर का ‘हवा हवा’ एशियाई पॉप म्यूजिक का आइकॉनिक ट्रैक बन गया.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
ईरानी गाना चुराकर पाक सिंगर ने गाया गाना, बॉलीवुड में हुआ हिट



