Pakistani Suits in High Demand for Eid Women Loving Trendy Collection

Last Updated:March 27, 2025, 14:52 IST
गर्मियों के मौसम को देखते हुए इस बार महिलाओं की पहली पसंद कॉटन फैब्रिक के सूट है. कॉटन में भी हैवी डिजाइन और आकर्षक वर्क वाले सूट खूब पसंद किए जा रहे हैं. वहीं प्लाजो सूट भी महिलाओं के बीच लोकप्रिय बने हुए हैं.X
फैंसी ड्रेस
हाइलाइट्स
ईद पर पाकिस्तानी सूट्स की मांग बढ़ी.कॉटन फैब्रिक के हैवी डिजाइन सूट पसंद.अनारकली और प्लाजो सूट्स ट्रेंड में.
उदयपुर:- ईद उल-फितर का त्योहार नजदीक आते ही बाजारों में रौनक बढ़ गई है. खासतौर पर महिलाओं के लिए इस बार ट्रेंडिंग कलेक्शन की भरमार है. पारंपरिक और आधुनिक दोनों तरह के परिधानों की मांग तेजी से बढ़ रही है, जिसमें शरारा, गरारा, पटियाला स्टाइल सलवार, स्ट्रेट पैंट्स और अनारकली सूट प्रमुख रूप से शामिल हैं. इसके अलावा, पाकिस्तानी स्टाइल सूट्स को भी इस बार काफी पसंद किया जा रहा है.
महिलाओं में खास परिधानों की बढ़ी मांगगर्मियों के मौसम को देखते हुए इस बार महिलाओं की पहली पसंद कॉटन फैब्रिक के सूट है. कॉटन में भी हैवी डिजाइन और आकर्षक वर्क वाले सूट खूब पसंद किए जा रहे हैं. वहीं प्लाजो सूट भी महिलाओं के बीच लोकप्रिय बने हुए हैं. लड़कियों के बीच अनारकली सूट इस बार काफी डिमांड में है.
बाजारों में मौजूद ट्रेंडिंग कलेक्शनपाकिस्तानी स्टाइल सूट्स: यह खासतौर पर सिल्क, जरदोजी और थ्रेड वर्क के साथ आ रहे हैं.पटियाला सलवार और स्ट्रेट पैंट्स: यह वर्क और प्रिंटेड डिजाइनों में उपलब्ध हैं.शरारा और गरारा: यह पारंपरिक और आधुनिक दोनों तरह के डिजाइनों में पसंद किए जा रहे हैं.अनारकली सूट: यह खासतौर पर फुल फ्लेयर और हेवी वर्क के साथ बाजार में उपलब्ध हैं.प्लाजो सूट: हल्के और ट्रेंडी लुक के लिए महिलाएं इसे ज्यादा पसंद कर रही हैं.
बाजारों में दिख रही खास रौनकउदयपुर शहर के ‘यूनिक कलेक्शन’ के संचालक ने लोकल 18 को बताया कि ईद के मद्देनजर बाजारों में इस बार खरीदारी का जबरदस्त माहौल बना हुआ है. सिल्क, जरदोजी और थ्रेड वर्क के परिधानों की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है. खासतौर पर पाकिस्तानी सूट्स की डिमांड इस बार बाजार में अधिक देखी जा रही है.
त्योहार के नजदीक आते ही कपड़ों के साथ-साथ एक्सेसरीज़ की खरीदारी भी बढ़ रही है. महिलाएं अपने आउटफिट्स के साथ मैचिंग झुमके, चूड़ियां और पंजाबी जूतियां भी पसंद कर रही हैं. ईद का त्योहार नजदीक आते ही बाजारों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ रही है और दुकानदारों को इस बार बिक्री में अच्छे कारोबार की उम्मीद है.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 27, 2025, 14:52 IST
homelifestyle
ईद पर पाकिस्तानी सूट्स का जलवा, महिलाओं में बढ़ी खास कलेक्शन की मांग!