पाकिस्तानियों को 27 अप्रैल तक देश छोड़ने का आदेश, राजस्थान से 28 नागरिक भेजे गए, 500 को भेजने की प्रक्रिया तेज

Last Updated:April 26, 2025, 11:55 IST
राजस्थान से अब तक 28 लोगों को पाकिस्तान भेजा गया हैं. वहीं अभी भी 500 के करीब लोग हैं जिन्हें जल्द ही भेजने की प्रक्रिया चल रही हैं, आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में करीब 30 हजार पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं, इन…और पढ़ें
शार्ट टर्म वीज़ा वाले पाकिस्तानी नागरिकों के 27 अप्रैल तक देश छोड़ना होगा।
पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार के निर्देश अनुसार राजस्थान में पाकिस्तान से आए लोगों को वापस भेजने की प्रक्रिया चल रही हैं, आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान से अब तक 28 लोगों को पाकिस्तान भेजा गया हैं, वहीं अभी भी 500 के करीब लोग हैं जिन्हें जल्द ही भेजने की प्रक्रिया चल रही हैं, आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में करीब 30 हजार पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं, इनमें 500 शॉर्ट टर्म और 29,500 लॉन्ग टर्म वीजा वाले हैं, पहलगाम हमले के बाद केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश के सभी मुख्यमंत्रियों को अपने-अपने राज्य से पाकिस्तानी लोगों को वापस भेजने की अपील की थी, जिसके बाद राजस्थान में जल्द से जल्द पाकिस्तानी नागरिकों को यहां से भेजा जा रहा हैं. जिसमें सबसे पहले शॉर्ट टर्म वीजा वाले पाकिस्तानी नागरिकों को तेजी से भेजा जा रहा हैं. साथ ही लंबी वीजा अवधि वालों को लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुई है.
उन्हें भी जल्द ही भेजा जाएगा, सभी जिलों में पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा को लेकर जारी की गई गाइडलाइन की सख्ती से पालना की जा रही हैं और शॉर्ट टर्म वीजा वाले पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत चिह्नित कर उन्हें भेजने की प्रक्रिया चल रही हैं. आपको बता राजस्थान से भेजे गए 28 पाकिस्तानी नागरिक राजस्थान के जोधपुर, फलौदी व बालोतरा में थे. आने वाले 2 दिनों में राजस्थान से सभी पाकिस्तानियों को भेजेंगे को लेकर सक्रिय मोड़ पर प्रकिया चल रही हैं.
पाकिस्तानियों को 27 अप्रैल तक देश छोड़ने का आदेश राजस्थान में लंबी वीजा अवधि वाले अब भी 29 हजार से ज्यादा पाकिस्तानी हैं, इनमें ज्यादातर पाकिस्तानी नागरिकों ने भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन भी कर रखा है, पहलगाम हमले के बाद भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ना होगा. लेकिन लॉन्ग टर्म वीजा वाले लोगों के लिए पूर्ण गाइडलाइन नहीं आई है. वहीं शॉर्ट टर्म वीजा वाले पाकिस्तानी नागरिकों के लिए केन्द्र सरकार से 27 अप्रैल तक देश छोड़ने होगा. साथ ही मेडिकल वीजा वाले पाकिस्तानी लोगों के लिए 29 अप्रैल अंतिम तारीख है, केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार अगर राजस्थान में तय समय के बाद अगर यहां कोई भी पाकिस्तानी नागरिक रूका तो वह अवैध होगा और उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
राजस्थान में हैं ज्यादातर पाकिस्तान के हिन्दू नागरिकआपको बता दें राजस्थान में 30 हजार पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं, जिनमें अलग-अलग वीजा कैटगरी से वह राजस्थान आए हैं, लेकिन अब तय समय से उन्हें देश छोड़ना होगा, राजस्थान से जाने वाले पाकिस्तानी नागरिक अटारी बॉर्डर से ही जा सकते हैं, लेकिन इसे बंद कर दिया गया हैं.सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में ज्यादातर पाकिस्तान के हिन्दू नागरिक हैं, जो जोधपुर, जैसलमेर व बाड़मेर में रह रहे है, जिन्हें पाकिस्तान के आने के बाद राजस्थान में रहते हुए लॉन्ग टर्म वीजा ले लिया और अब नागरिकता के लिए आवेदन कर रखा है, लेकिन केंद्र सरकार के आदेश के बाद नागरिकता के लिए आवेदन का कोई मतलब नहीं रह गया हैं, आपको बता दें पाकिस्तान से आने वाले मुस्लिम नागरिक राजस्थान में अजमेर दरगाह में जियारत करने और जोधपुर, जैसलमेर-बाड़मेर व श्रीगंगानगर में रिश्तेदारों से मिलने को आते हैं. उन्हें इसके लिए शॉर्ट टर्म वीजा दिया जाता हैं, इसके अलावा लॉन्ग टर्म वीजा नागरिक यहां ज्यादा समय रह सकते हैं.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 26, 2025, 11:55 IST
homerajasthan
पाकिस्तानियों को 27 तक देश छोड़ने का आदेश, राजस्थान से 28 नागरिक भेजे गए