पाकिस्तान की सांसें अटकी, टीम इंडिया कर सकती है टूर्नामेंट से बाहर, टी20 विश्व कप में सफर लगभग हो जाएगा खत्म
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम इस बार भी आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार है. टू्र्नामेंट का आगाज रोहित शर्मा की टीम ने पाकिस्तान को एक बार झटका दे चुकी आयरलैंड को आसानी से हराया. टीम इंडिया के खिलाफ बाबर आजम की टीम को अगला मैच खेलना है. पहले मुकाबले में उसे मेजबान अमेरिका के खिलाफ सुपर ओवर में शर्मनाक हार मिली थी. अब टीम इंडिया के खिलाफ करो या मरो का मुकाबला होगा और उसके टूर्नामेंट में आगे का सफर एक झटके में खत्म भी हो सकता है.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए आईसीसी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम एक बार को छोड़कर हर मौके पर मुसीबत बनकर आई है. पहले टूर्नामेंट से ही से लेकर अब तक पाक टीम को टीम इंडिया से लगभग हर बार ही मात खानी पड़ी है. इस बार तो मामला और भी गड़बड़ है. रोहित शर्मा की टीम के सामने आने से पहले ही अमेरिका से मिली हार ने बाबर आजम की टीम के सामने बाहर होने का संटक पैदा कर दिया है.
बाहर हो सकती है पाक टीम
भारतीय टीम के खिलाफ बाबर आजम की टीम करो या मरो के मैच में उतरेगी. ग्रुप ए में भारत, कनाडा, अमेरिका और आयरलैंड के साथ शामिल की गई पाकिस्तान पहला मैच हार चुकी है. अब अगर टीम इंडिया के खिलाफ भी उसे हार मिली तो वो लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. आईसीसी टी20 विश्व कप में 5-5 टीमों के चार ग्रुप हैं. हर ग्रुप में से टॉप 2 टीम अगले दौर में जगह बनाएगी.
भारत के खिलाफ पाकिस्तान का खराब रिकॉर्ड
अब तक टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का रिकॉर्ड बेहद डरावना रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं. टीम इंडिया ने 6 बार जीत दर्ज की है और पाकिस्तान को सिर्फ 1 जीत मिली है. इसमें 2007 फाइनल में मिली हार भी शामिल है. 2021 में पाकिस्तान को एक मात्र जीत मिली थी. पिछली बार भी विराट कोहली की बेहतरीन पारी ने बाबर आजम की टीम के जबड़े से जीत छीन ली थी.
Tags: Babar Azam, India Vs Pakistan, Rohit sharma, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 10:49 IST